Today’s Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, तो पहाड़ों पर बर्फ़बारी का दौर जारी है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश के बाद मौसम साफ दिखा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठंड का अहसास हुआ. बारिश की वजह से दिल्ली को कोहरे से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलावा कई राज्यों में बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार के बाद दिल्ली का मौसम साफ हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान एक बार फिर चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे मंगलवार से सुबह फिर से ठंड बढ़ सकती है और बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बेहद ठंडा रहने का अनुमान है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश हुई है. बारिश और बर्फबारी की वजह से लोगों को ठंड का दोगुना सामना करना पड़ रहा है. लगातार बर्फबारी के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
#WATCH | Delhi: Several flights delayed and flight operations affected as a layer of fog grips the national capital
— ANI (@ANI) February 5, 2024
Visuals from Indira Gandhi International Airport, shot at 6:35 AM pic.twitter.com/AWdxqHvO9X
इन राज्यों में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के ऊपर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद काफी कम हो जाएगी. वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वी असम में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे दिन की स्थिति हो सकती है.
Read Also: पेट्रोल-डीजल के दाम 630वें दिन भी स्थिर, पोर्ट ब्लेयर सबसे सस्ता, श्रीगंगानगर सबसे महंगा