Homeन्यूज़शादी के मंडप पर दूल्हे को अकेला छोड़ काउंसलिंग ऑफिस पहुँची दुल्हन,...

शादी के मंडप पर दूल्हे को अकेला छोड़ काउंसलिंग ऑफिस पहुँची दुल्हन, नौकरी लगने के बाद हुई विदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर व्यक्ति के लिए उसकी शादी का दिन सबसे महत्त्वपूर्ण होता है, जिसमें वह अपने पार्टनर के साथ ज़िन्दगी भर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। लेकिन क्या हो अगर शादी के दिन दुल्हन दूल्हे को मंडप पर ही छोड़कर कहीं चली जाए और नौकरी के साथ वापस लौटे।

यकीनन यह घटना सुनने में थोड़ी अजीब ज़रूर लगती है, लेकिन हाल में ही ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहाँ एक लड़की हाथों में मेंहदी और मांग में सिंदूर भरे काउन्सलिंग के आई थी, जबकि उसका दूल्हा घर पर इंतज़ार कर रहा था। आइए जानते हैं, क्या है ये पूरा मामला-

शादी के बाद काउंसलिंग में पहंची दुल्हन

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर हौंसलों की उड़ान ऊंची हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। इसी कहावत को सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी ने, जो अपनी शादी के तुरंत बाद काउंसलिंग ऑफिस पहुँच गई।

दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षक भर्ती के लिए बीएसए ऑफिस में महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही थी, जिसमें प्रज्ञा तिवारी का नाम भी शामिल था। लेकिन काउंसलिंग से एक रात पहले ही प्रज्ञा की शादी हुई थी और अगली सुबह उनकी विदाई होनी थी।

ऐसे में प्रज्ञा ने रात भर दूल्हे के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की और विदाई के समय ससुराल जाने के बजाय सुबह पांच बजे बीएसए ऑफिस पहुँच गईं। प्रज्ञा के हाथों में मेंहदी और मांग में सिंदूर देख ऑफिस के सभी लोग हैरान थे, क्योंकि यह नई नवेली दुल्हन डॉक्यूमेंट्स फाइल के साथ लाइन में लगी हुई थी।

ऑफिस अधिकारी भी रह गए दंग

डॉक्यूमेंट्स चेक करवाने के बाद प्रज्ञा रिसीविंग लेकर काउंसलिंग के लिए ऑफिस में चली गई, जहाँ उन्हें देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। बालों में मोगरे का गजरा लगाए प्रज्ञा ने काउंसलिंग अटेंड की, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें नौकरी मिल गई।

इधर घर पर दूल्हा और बाराती दुल्हन के वापस लौटने और बाक़ी रस्मों के पूरा होने का इंतज़ार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ़ प्रज्ञा शादी और करियर को एक साथ आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों के सवालों का जवाब दे रही थी।

शिक्षक के पद पर नियुक्त हुई प्रज्ञा

जाहिर-सी बात है कि अगर कोई दुल्हन अपनी शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर काउंसलिंग के लिए आए, तो उसमें ज्ञान और आत्मविश्वास का भंडर होगा। प्रज्ञा ने समय पर काउंसलिंग में पहुँच कर अधिकारियों को सवालों के जवाब दिए और शिक्षक का पद हासिल कर लिया।

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ड़ॉ। इंद्रजीत प्रजापति ने प्रज्ञा तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई। आपको बता दें कि प्रज्ञा को बेसिक शिक्षा विभाग गोंडा में शिक्षक पद पर नियुक्त किया गया है, वहीं काउंसलिंग ख़त्म होने के बाद प्रज्ञा वापस बाराबंकी पहुँची और सारी रस्में ख़त्म कर ससुराल विदा हो गई।

बेटियों को बेहतर शिक्षा देने की अपील

प्रज्ञा तिवारी के इस क़दम की काफ़ी सराहना की जा रही है, जिसने शादी की वज़ह से अपने करियर के साथ समझौता नहीं किया। वहीं प्रज्ञा के घरवालों और ससुराल वालों ने भी उनके इस साहसी क़दम में उनका साथ दिया, ताकि प्रज्ञा का करियर खराब न हो।

प्रज्ञा का कहना है कि सभी माता-पिता अपनी बेटियों को पढ़ाए और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें, ताकि लड़कियाँ ख़ुद के पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सके। प्रज्ञा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने उन्हें पढ़ने और शादी के बाद काउंसलिंग में आने की इजाज़त दी।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular