Tata Punch Waiting Period: देश की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की पंच कार की डिमांड मार्केट में दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ग्राहकों को लंबा वेंटिंग पीरियड दे रही है। ऐसे में अक्टूबर 2023 महीने में टाटा पंच खरीदने वाले ग्राहकों को कार की डिलीवरी के लिए कम से कम 4 हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा।
Tata Punch Waiting Period October 2023
वहीं टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट पर भी 4 से 5 हफ्तों का वेंटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जबकि पंच के सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा 12 सप्ताह का इंतजार करना होगा। यही वजह है कि कंपनी ने पंच की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा दी है, लेकिन इसके बावजूद भी ग्राहकों को 4 से 12 हफ्ते के वेंटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
Read Also: Kia EV5: सिंगल चार्ज में 720 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स
टाटा पंच के फीचर्स और कीमत
टाटा मोटर्स ने पंच को साल 2021 में 4 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था, जबकि इस कार में ह्यूमैनिटी लाइन, ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, आकर्षक बंपर और LED DRLs जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा पंच में रैप अराउंड टेललाइट, विंडो वाइपर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएँ दी गई हैं।
पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कार के सीएनजी वेरिएंट ड्यूल सिलेंडर तकनीक के साथ आता है, जो 75.94 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कार को क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए है और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख रुपए से शुरू होती है।
Read Also: दमदार बैटरी रेंज के साथ भारत में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये 4 इलेक्ट्रिक SUVs, देखें कीमत और फीचर्स