Homeटेक & ऑटोजल्द ही भारत में लॉन्च होगी TATA Nexon Facelift, मिलेंगे दमदार इंजन,...

जल्द ही भारत में लॉन्च होगी TATA Nexon Facelift, मिलेंगे दमदार इंजन, जबरदस्त फीचर्स और शानदार डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नई दिल्ली, 24 अगस्त: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय सब-4 मीटर एसयूवी, नेक्सन का फेसलिफ्ट (TATA Nexon Facelift) मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी को अगस्त के अंत तक या सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (TATA Nexon Facelift) में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके डिजाइन में टाटा कर्व एसयूवी से प्रेरित एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा। इसमें नए हेडलैम्प्स, फ्रंट ग्रिल और टेल लैंप्स के साथ-साथ एक नया इंटीरियर भी मिलेगा।

पावरट्रेन के मामले में, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। दोनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बारे में कुछ और बातें:

  • इसमें एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • इसमें एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया डैशबोर्ड डिजाइन मिलेगा।
  • इसमें एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
  • इसकी कीमत में 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच की बढ़ोतरी हो सकती है।

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के लॉन्च की प्रतीक्षा कर रहे ग्राहकों को इसकी नई डिजाइन और फीचर्स से काफी खुशी होगी। यह एसयूवी भारतीय बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देगी।

Read Also: Maruti की इस कार पर 55,000 रुपए तक की छूट, 35km का शानदार माइलेज, जानें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular