Tata Nexon EV Facelift : देश की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स आज यानी 7 सितंबर 2023 को Tata Nexon EV Facelift वर्जन को लॉन्च करने वाली है, जिसके टीजर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फेसलिफ्ट कार को नए अवतार में पेश किया जाएगा, जिसमें LED DRLs के साथ नया बोनट और फ्रंट लुक देखने को मिलेगा।
EV Facelift में LED हेडलाइट्स को जगह दी है, जबकि इसके बोनट को पहले से ज्यादा चौड़ा बनाया गया है जिससे कार का फ्रंट लुक अलग लगता है। इस कार में DRL बार और एलईडी हेडलाइट के साथ टेललाइट भी दिए गए हैं, जबकि कार में अलॉय व्हील्स के साथ क्रोम फिनिशिंग मिलती है।
Uff. Our whole heart ❤️
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 5, 2023
Bookings Opening – https://t.co/OM98Pl3N1j#NewNexon #TataNexon #WayAhead #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/HuCv2uVCDS
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी चेंज किया गया है, जिसके मैक्स डार्क एडिशन में 10.25 इंच की फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा कार में टच बेस्ड माउंटेड कंट्रोल, टू स्पोक फ्लैक बॉटम स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकते हैं, हालांकि EV Facelift की बैटरी में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
जानकारों की मानें तो Tata Nexon EV Facelift को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक बैटरी 30.2 किलोवॉट और दूसरी बैटरी 40.5 किलोवॉट की होगी। ऐसे में 30.2 किलोवॉट वाली बैटरी के साथ यह काल 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि 40.5 किलोवॉट की बैटरी के साथ कार सिंगल चार्ज पर 453 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
Read Also: ADAS Feature: कैसे आपकी कार को बना देता है सुरक्षित, जानें पूरी जानकारी