Tata Nexon EV Facelift : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस कार से सात सितंबर को पर्दा उठाएगी।
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका बाहरी लुक टाटा मोटर्स के हाल ही में पेश किए गए कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा। इसमें नए डिजाइन किए गए हेडलैंप, टेललैंप, और बम्पर दिए जाएंगे। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जाएंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री, और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट का एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में कार के सामने का हिस्सा दिखाई दे रहा है, जिसमें नए डिजाइन किए गए हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में 129 पीएस का इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी होगी। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय किया जाएगा। हालांकि, उम्मीद है कि यह मौजूदा मॉडल के समान या थोड़ी अधिक होगी।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है और टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट इस प्रयास में कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल है।
Read Also: जल्द लॉन्च होगी 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट, टीजर में दिखा नया लुक और फीचर्स