Homeटेक & ऑटोTata Nexon EV facelift : 7 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें कीमत...

Tata Nexon EV facelift : 7 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Tata Nexon EV facelift : टाटा मोटर्स देश की जानी मानी और विश्वसनीय ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसकी फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों कारों का काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में टाटा मोटर्स आगामी 7 सितंबर 2023 को इलेक्ट्रिक नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल (Tata Nexon EV facelift) को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है, जिसका कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस कार को कर्व डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि कार का रंग प्योर ग्रे रखा गया है। टाटा की नई नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV facelift) में अपडेटेड फ्रंट फेसिया के साथ एलईडी डीआरएलएस की सुविधा मिलेगी, जबकि इस कार में चौड़ा बोनट, एलईडी हेटलाइट और एलईडी बार को भी शामिल किया गया है।

Tata Nexon EV facelift

वहीं अगर नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट (Tata Nexon EV facelift) के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 10.25 इंच की फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन के साथ माउंटेड कंट्रोल और बैकलिट पैनल मिलता है, वहीं कार में 2 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। इस कार में दो बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 30.2 किलोवॉट वाली बैटरी सिंगर चार्ज पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

वहीं दूसरी बैटरी 40.5 किलोवॉट की होगी, जो सिंगर चार्ज पर 453 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। जानकारों की मानें तो टाटा की इस नई कार की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपए के आसपास हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20 से 22 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read Also: सियाज, बलेनो और इग्निस पर भारी डिस्काउंट, फेस्टिवल सीजन से पहले मारुती का शानदार ऑफर!

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular