Tata Motors Sales Report January 2024: भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स, जो अपनी सुरक्षा के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है, का शानदार प्रदर्शन साल 2024 में भी जारी है। जनवरी महीने में ही टाटा मोटर्स ने कुल मिलाकर 84,276 गाड़ियां बेचीं, जिसमें घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 6 फीसदी का इजाफा हुआ है। बता दें कि दिसंबर 2023 में टाटा ने कुल 76,138 यूनिट बेची थीं।
तूफान मचाया पैसेंजर वाहनों ने!
अकेले पैसेंजर वाहनों (PV) की ही बात करें तो जनवरी में टाटा ने कुल 54,033 यूनिट बेचीं, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 11.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2023 में टाटा ने कुल 47,987 यूनिट बेची थीं। वहीं, दिसंबर 2023 में बेची गई 43,470 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने कंपनी को 23.38 फीसदी का मासिक ग्रोथ भी हासिल हुआ। गौरतललब है कि जनवरी 2024 में टाटा के PV का निर्यात 400 यूनिट रहा। इसकी बदौलत ही कंपनी की कुल बिक्री पिछले महीने 54,033 यूनिट तक पहुंच गई।
कमर्शियल वाहनों की वैश्विक डिमांड बढ़ी
हालांकि, पिछले महीने टाटा के कमर्शियल वाहनों (CV) की बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट आई। जनवरी में कंपनी के कमर्शियल वाहन की बिक्री 32,092 यूनिट रही। यह आंकड़ा जनवरी 2023 में 32,780 यूनिट था। मगर, टाटा के कमर्शियल वाहनों की वैश्विक डिमांड में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के कमर्शियल वाहन का निर्यात पिछले महीने 1,449 यूनिट रहा, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 1,086 यूनिट था। बता दें कि टाटा मोटर्स फिलहाल भारत मोबिलिटी ग्लोबल शो में अपने कई कमर्शियल वाहनों को प्रदर्शित कर रही है।
Read Also: आ रही है कम खर्चे वाली नई WagonR, पेट्रोल-CNG से भी सस्ती! जानिए इसकी खासियत