देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नई कीमतें एक अक्टूबर, 2023 से लागू हो जाएंगी। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी।
कंपनी ने कीमत वृद्धि की बताई वजह
टाटा मोटर्स ने बताया कि उसके कमर्शियल वाहनों की उत्पादन लागत में बढ़ी हुई कीमतों के असर को कम करने के लिए कमर्शियल व्हीकल्स महंगे किए जा रहे हैं। आपको बता दे कि टाटा मोटर्स के वाहनों के दाम में ये तीसरी बढ़ोतरी है इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में 1.2 फीसदी और एक अप्रैल 2023 में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
अप्रैल में आया था भारत स्टेज 6 के नियम
भारत में एक अप्रैल 2023 से भारत स्टेज 6 के नियम लागू किया गया था और इसके दूसरे चरण में नियम को और अधिक कड़ा किया गया जिसमें रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन की टेस्टिंग लागू की गई जिससे वहन निर्माता को व्हीकल्स प्रोडक्शन करना और महंगा हो गया।
Read Also: 100 सीसी बाइक को सीएनजी में चलाने की तैयारी में बजाज ऑटो, जल्द होगी लॉन्च