Stryder Zeeta Plus Electric Bicycle: टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने Zeeta Plus नामक एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल को बाज़ार में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 26,995 रुपए है। यह साइकिल कम दूरी वाले स्थानों पर रोजाना इस्तेमाल के लिए अत्यंत ही किफायती है।
राहुल गुप्ता, स्ट्राइडर के बिजनेस हेड, ने नए लॉन्च के बारे में कहा है कि “हम साइकिलिंग उद्योग में अग्रणी खिलाड़ी के रूप में देश को वैकल्पिक मोबिलिटी के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहें है। ज़ीटा प्लस के साथ, स्ट्राइडर परिवहन के स्टाइलिश और कुशल तरीके की तलाश करने वाले व्यक्तियों के लिए एक विश्वसनीय, लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल समाधान प्रदान करता है।”
Stryder Zeeta Plus के फीचर्स
Stryder Zeeta Plus बेहद ही आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक के साथ लॉन्च की गई है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक उच्च क्षमता वाली 36 वोल्ट / 6 एएच बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि यह 216 वॉट-घंटे की ऊर्जा उत्पन्न करती है। इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है।
Read Also: Tata Motors पेश करने जा रही है Harrier का नया इलेक्ट्रिक अवतार! फुल चार्ज में देगी 500 KM की रेंज
पैडल की सहायता से चलाने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में केवल तीन से चार घंटे लगते हैं। यह हर प्रकार के सड़क पर आरामदायक यात्रा प्रदान करती है। स्ट्राइडर जीटा प्लस में पिछले ई-बाइक की तुलना में विस्तारित बैटरी क्षमता दी गई है।
बढ़ सकती इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत
कंपनी ने फिलहाल यह साइकिल इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च की है, जिसे सीमित समय के लिए ही उपलब्ध किया गया है। भविष्य में, इसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी। यह साइकिल स्ट्राइडर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदी जा सकती है।