Symphony Cooler: देश के हर हिस्से में तपती धूप और उमस भरी गर्मी की वजह से लोग हाल बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के कुछ ही तरीके हैं। जिनमें से एक है कूलर हालांकि, कुछ लोगों का बजट इतना नहीं होता कि वह गर्मी के हर सीजन में कूलर खरीद सकें।
ऐसे में हम आपके लिए एक बेहतरीन कूलर लेकर आए हैं जो कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। जी हाँ हम सिंफनी एयर कूलर (Symphony Cooler) के बारे में बात कर रहे हैं, जो कूलिंग के मामले में तो ताबड़तोड़ है ही लेकिन उसकी कीमत भी फिलहाल बहुत कम है।
जिस कूलर के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसे Duet Mini Powerful Personal Table Cooling Fan के नाम से जाना जाता है। जिसे Symphony की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। यह काफी लाइटवेट वाला कूलर है। जिसकी वजह से इसे कहीं भी आसानी से मूव कर सकते हैं।
Read Also: कूलर इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी न करें ये बड़ी मिस्टेक्स, छोटी-सी लापरवाही ले सकती है जान
वैसे तो इसकी कीमत 3,999 रुपए है लेकिन 33 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ इसे फिलहाल 2,699 रुपए की कीमत पर लिया जा सकता है। Symphony का यह कूलर कंपैटिबल होने के साथ-साथ कई फीचर्स के साथ आता है। इस कूलर का वजन महज 700 ग्राम है जिसकी वजह से आप इसे बैग में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं।
बिना बिजली के चलता है यह कूलर
सिंफनी के कूलर में इनबिल्ट बैटरी दी गई है, जिसे एक बार की सिंगल चार्जिंग में कई घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसको आप ऑफिस में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेहतर कूलिंग के लिए इसमें हनीकॉम्ब पैड दिए गए हैं। जो कूलिंग के लिहाज से बढ़िया काम कर देते हैं, खास बात है कि इसमें पानी की बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ती। यह बिना पानी के ही आपके आस-पास की जगह को चिल्ड रखने का काम करता है।