Sunny Deol : अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में छाए रहने वाले सनी देओल (Sunny Deol) की इस वक्त मुश्किलें बढ़ चुकी है. एक तरफ उनकी फिल्म करोड़ो की कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है.
दरअसल सनी देओल (Sunny Deol) को बैंक द्वारा लोन नहीं चुकाने के कारण नोटिस दिया गया है, जिस वजह से अब उनका बंगला नीलम होगा. 56 करोड़ का उनका जो बंग्ला है, इसके गारंटर उनके पिता धर्मेंद्र है जिसका लोन अमाउंट अभी तक उन्होंने नहीं चुकाया है.
इस वजह से नीलाम होगा Sunny Deol का बंगला
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अखबार में नोटिफिकेशन निकलवाया है, जहां यह बताया गया है कि लोकसभा सांसद और अभिनेता सनी देओल जिनका मुंबई के जुहू इलाके में एक विला है, जिसका नाम सनी विला है उसे मार्टगेज पर दिया था. इसके बदले में उन्हें बैंक को 56 करोड रुपए चुकाने थे जिसे चुकाने में वह असमर्थ हुए.
सनी देओल (Sunny Deol) का यह विला जुहू के गांधीग्राम रोड पर स्थित है, जिसके लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा को उन्हें 55.99 करोड रुपए के करीब लोन इंटरेस्ट का अमाउंट चुकाना था. जब ऐसा नहीं हुआ तो बैंक ने ई- आँक्शन के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. 25 सितंबर को इसकी नीलामी की जाएगी. आपको बता दे कि सनी देओल का यह बंगला एक तरह का रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो है जिसमें उनका एक ऑफिस भी है.
‘गदर 2’ ने की है शानदार कमाई
11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई है जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म अभी तक 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की किरदार को काफी सराय जा रहा है. आज से 21 साल पहले ग़दर एक प्रेम कथा के तहत उन्होंने तारा सिंह और सकीना की जोड़ी लोगों के सामने पेश की थी और एक बार फिर से यही जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.