Homeटेक & ऑटोगर्मी के मौसम में घर का कोना-कोना रखना है ठंडा तो आज...

गर्मी के मौसम में घर का कोना-कोना रखना है ठंडा तो आज ही करें यह उपाय, पाए शिमला जैसी ठंडक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Old Cooler Cooling Tips: गर्मियाँ शुरू (Summer Season) हो चुकी है और हम अपने आसपास की गर्मी को अच्छी तरह से महसूस कर सकते हैं। गर्मी से बचने के लिए कई लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं। वे कूलर तो खरीद लेते हैं लेकिन इसके सही देखभाल का तरीका नहीं जानते। आज हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जो कूलर से आपको ठंडी हवा पाने में मदद करेगी।

धूप से बचा कर रखें

    कई बार लोग कूलर को अपने घर में कहीं गर्म जगह पर रख देते हैं, जिससे कि वह गर्म हवा को सोख लेता है और गर्म हवा बाहर निकालता है। यदि आप कूलर को ठंडी जगह पर रखेंगे तो वह आपको ज्यादा ठंडी हवा देगा। कूलर ऐसी जगह पर रखें, जहाँ सीधी धूप ना पड़ सके। यदि आप कूलर को धूप से बचा कर छायादार जगह पर रखते हैं, तो आप इससे ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं।

    Read Also: Window AC या Split कौन-सा AC होता है ज्यादा बेहतर, कम बिजली की खपत और ज्यादा ठंडक सबसे अहम

    खिड़की पर या खुली जगह में रखें

      यदि आप कूलर को अपने घर पर खिड़की से बाँधकर या फिर खुली जगह पर रखते हैं तो कूलर की हवा के साथ-साथ आपको नेचुरल एयर भी मिलती है और ठंडा महसूस होता है। आप अपने घर पर कूलर को जालीदार दरवाजे के पास भी रख सकते हैं, जहाँ से हवा का आना जाना हो सके।

      वेंटिलेशन वाले स्थान पर रखें

        यदि आप कूलर को किसी ऐसी जगह पर रखते हैं, जहाँ वेंटिलेशन की सुविधा मौजूद नहीं है तो यहाँ आपको कूलर से ठंडी नहीं बल्कि गर्म हवा मिलती है। कूलर से ठंडी हवा लेने के लिए घर में वेंटिलेशन का होना जरूरी है क्योंकि जब तक कूलर ठंडी हवा नहीं लेगी वह कमरे में ठंडी हवा नहीं भर पाएगी।

        वाटर पंप का फ्लो चेक करते रहें

          कूलर के वाटर पंप में पानी भरा होता है। अगर आप इस वाटर पंप में देखते हैं कि उसमें पानी का फ्लो सही तरीके से नहीं होता है तो आपको इसे साफ करने की जरूरत है। यदि पानी का फ्लो सही नहीं है तो उसमें जमे हुए कचड़े या गंदगी को साफ करके हटा दें।

          यह भी पढ़ें
          News Desk
          News Desk
          तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

          Most Popular