Homeन्यूज़दो लाख में नरेश ने खरीदा भैंसा, अब उससे कमा रहे हैं...

दो लाख में नरेश ने खरीदा भैंसा, अब उससे कमा रहे हैं सालाना 90 लाख, खुराक सुनकर हो जाएंगे हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक ऐसा भैंसा जो काफ़ी रईसी में रहता है, जिसे रखना आम आदमी के वश की बात नहीं है, क्योंकि इसका खानपान किसी राजा महाराजा से कम नहीं है। इस भैंसा में हर रोज़ का ख़र्च 2500 रूपये है और अब तक यह भैंसा कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुका है और तो और इस भैंसा के कारण ही इसके मालिक नरेश हर साल लगभग 90 लाख रुपए कमाते हैं।

इस भैंसा का नाम है सुल्तान, जो कैथल जिले में रहता है। वहीं अगर बात इसके वज़न की जाए तो सुल्तान का वज़न 1200 किलो है यानी 12 क्विंटल और इसकी ऊंचाई है 6 फीट। आमतौर पर ऐसा भैंसा हमें देखने को नहीं मिलता है। सुल्तान (Sultan Buffalo) के मालिक सुल्तान को लेकर यह दावा करते हैं कि ‘मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा (6 फीट से ज्यादा) और ऊंचा भैंसा है।’, जिसे उन्होंने डेढ़ साल की उम्र में और 2 लाख रुपए में खरीदा था। वहीं अब सुल्तान की उम्र 7 साल 10 महीने हो चुकी है।

Sultan-buffalo

जानिए कितना है सुल्तान का खान-पान

सुल्तान के मालिक नरेश ने बताया कि सुल्तान के खानपान में हर रोज़ उनका 2500 रूपये का ख़र्च आता है। उसका खान-पान इतना ज़्यादा है जिसे आम गाय, भैंसों का या किसी इंसानों का खा पाना नामुमकिन है। सुल्तान सुबह के नाश्ते में देसी घी का मलीदा खाता है। दिन भर में सुल्तान 10 किलो दूध पी जाता है और इसे 10 किलो दाना दिया जाता है और तो और इन सबके अलावा भी सुल्तान को 30 से 35 किलोग्राम हरा सुखा चारा हर रोज़ दिया जाता है। फलों की अगर बात की जाए तो वह सेब और गाजर भी खाता है। हर रोज़ सुल्तान शाम के खाने से पहले 100 मिलीग्राम स्कॉच भी पीता है और हर मंगलवार को सुल्तान का ड्राई डे रहता है। सुल्तान पर कुल मिलाकर लगभग तीन से साढ़े तीन हज़ार का ख़र्च हर रोज़ आता है।

साल में 90 लाख का सीमेन बिकता है

नरेश के अनुसार उनका भैंसा सुल्तान सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपए प्रति डोज बिकती है। इस हिसाब से वह सालाना 90 लाख रुपए कमा लेता है। जो आमतौर पर आप किसी जानवर को पालकर नहीं कमा सकते हैं। सुल्तान के मालिक नरेश ने कहा कि उनका सुल्तान कई जानवरों के प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुका है। साल 2013 में भी सुल्तान राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता रह चुका है।

Sultan-buffalo

नरेश सुल्तान को अपने बच्चे की तरह मानते हैं

नरेश अपने भैंसा सुल्तान को अपने बेटे की तरह मानते हैं, वह उनके परिवार का एक सदस्य है। नरेश ने बताया कि अब तो लोग मुझे सुल्तान के नाम से ही जानते हैं। कई बार लोगों ने सुल्तान को खरीदने के लिए करोड़ों की क़ीमत तक लगाते हैं लेकिन नरेश अपने सुल्तान को बेचने से हर वक़्त मना कर देते हैं, क्योंकि यह उनका बहुत ही पसंदीदा भैंसा है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular