Homeलाइफ स्टाइलइन 12 फोटोज में देखिये चीन के लोगों की अजीबो-गरीब लाइफस्टाइल, जिन्हें...

इन 12 फोटोज में देखिये चीन के लोगों की अजीबो-गरीब लाइफस्टाइल, जिन्हें देखकर आप हँस पड़ेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे पड़ोसी देश चीन की लाइफस्टाइल काफी अलग है। वहाँ के कायदे-कानून भी काफ़ी सख्त हैं, इसलिए उनके बारे में आसानी से कुछ जाना नहीं जा सकता है। चीन की जीवनशैली सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।

आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या ख़ास बातें हैं चीन के लोगों की…तो दोस्तों, आज हम आपको चीन के लोगों, वहाँ के मार्केट और उनकी जीवनशैली की कुछ अजीबोगरीब बातें बताते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान भी होंगे और हँस भी पड़ेंगे।

1- शॉपिंग मॉल में शार्क और क्रोकोडाइल भी बिका करते हैं।

Crocodile-in-Mall

2- पुलिस फोर्स में कुत्तों के अलावा कलहंस (Geese) भी होता है शामिल।

Geese

3- वेंडिंग मशीनों में बिकते हैं जिंदा केकड़े।

Live-crabs-in-vending-machines

4- अगर आप लंबे ट्रैफ़िक जाम में फंसे हैं, तो टेंशन की बात नहीं। केवल एक कॉल लगाइए, फिर 2 व्यक्ति आएंगे। जिनमें से एक रखेगा आपकी गाड़ी का खयाल, फिर जाम ख़त्म होने के पर उसे आपके बताए स्थान पर खड़ा कर देगा व दूसरा आपको बाइक पर बिठाकर ले जाएगा।

Traffic-jam

5- Starbucks के स्थान पर होते हैं Teabucks

Teabucks

6- अपने वर्कर्स को सु साइड करने से बचाने के लिए कम्पनियों की बिल्डिंग्स में लगवाई जाती है नेट।

Buildings-in-China

7- वहाँ होती है Ghost Wedding अर्थात मरे हुए लोगों की शादी कराना। चाहे दोनों मरे हों अथवा उनमें से एक। चीन की इस अनोखी परम्परा के कारण वहाँ बहुत-सी लाशों की चोरी होती है और उनकी काला बाज़ारी की जाती है।

Ghost-Wedding-China

8- कोल्ड ड्रिंक की तरह आप वहाँ बंद टिन के केन में ताज़ी हवा भी खरीद सकते हैं।

Canned-Air-China

9- चीन में तिलचट्टे (Cockroach) की खेती होती है, जो वहाँ दवाइयों व दूसरी चीज़ों में प्रयोग होते हैं।

Cockroach-Farm-in-china

10- चीन का 270 मिलियन वर्ष पुराना पत्थर का जंगल है UNESCO विश्व धरोहर स्थल

China-270-million-year-old-stone-forest

11- अपनी जगह छोड़ने से मना करने वाले लोग के Nail Houses

 Nail-Houses

12- वहाँ के लोग नींद पूरी हो, इसका ख़ास ख्याल रखते हैं।

Sleeping-in-Office
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular