Homeन्यूज़कभी घुमती थी लाल बत्ती वाली गाड़ी में, आज चरा रही है...

कभी घुमती थी लाल बत्ती वाली गाड़ी में, आज चरा रही है बकरियाँ, अर्श से फ़र्श तक की कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समय का चक्र जब चलता है तो भिखारी को राजा और राजा को भिखारी बना देता है। कोई फ़र्श से अर्श तक पहुँचता है तो कोई अर्श से फ़र्श तक। समय कब किसको मात दे-दे कोई नहीं जानता। आइए इसी वाक्य से सम्बंधित एक महिला कि कहानी बताने जा रहे है।

ये भी पढ़ें – पिछले 1 साल से पति ने पत्नी को टॉयलेट में बंद करके रखा था, बाहर निकलते ही बोली, मुझे रोटी दो

ये कहानी है मध्य प्रदेश स्थित शिवपुर जिले के आदिवासी जूली की है। जूली कभी मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले की अध्यक्ष हुआ करती थीं। लेकिन वर्तमान समय में वे बकरियाँ चराकर अपने परिवार के साथ गुज़ारा करती है।

Story-of-tribal-julie

पहले जूली मजदूरी का काम किया करती थी तब उसे कोलारस के पूर्व विधायक राम सिंह यादव द्वारा उसे वर्ष 2005 में जिले का पंचायत सदस्य बनाया गया इसके पश्चात शिवपुरी के पूर्व विधायक विरेन्द्र रघुवंशी द्वारा उन्हें सीधा पंचायत का जेल अध्यक्ष बना दिया गया। 5 वर्ष तक इस पद की जिम्मेदारी सम्भालने के बाद इनकी लोकप्रियता बहुत ज़्यादा बढ गई।

एक समय मंत्रियो की तरह लाल बती वाली गाड़ी में घुमा करती थी जुली

Story-of-tribal-julie

वो भी एक समय था जब मंत्रियो की तरह लाल बती वाली गाड़ी में घुमती थी जुली हर वर्ग के लोग उनका आदर सम्मान करता था। हर कोई उन्हे मैडम कहकर उन्हे सम्बोधित करता है। ये सक्रिय राजनीति में एक अलग अपनी पहचान बना चुकी थी। लेकिन कब समय ने करवट ली कब लोग उनकी पहचान को भुला दिए पता ही नहीं चला। जो लोग उनके साथ-साथ राजनिति में हमेशा से निकट रहे वे लोग भी उनसे मुँह फेर लिए। देखते देखते समय का चक्र ऐसा चला कि उन्हे अब अपने परिवार का भरन पोषण के लिए सड़को पर बकरियाँ चरा रही है।

बकरियाँ चराने पर क्यो मजबूर हुई जूली

Story-of-tribal-julie

करीब 5 वर्षों तक कार्यभार संभालने के पश्चात् उन्हे एक बार हार का दरवाज़ा देखना पड़ा जिससे नराज लोगों द्वारा उन्हे पंचायत से निष्कासित कर दिया गया। नाम और पद् की गरिमा ख़त्म हो जाने के बाद जूली के परिवार की जिम्मेवारी इनके सर पर आ गई इसके बाद उन्हे मजबूरन बकरी चराना पड़ गया और वे आज भी परिवार को संभालने के लिए बकरियाँ चरा रही है। आज वे पूरे परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहती है। लोग उन्हे पहचानने से भी हिचकिचाते है।

झोपड़ी बनाकर सरकारी ज़मीन पर रहती है, जूली

Story-of-tribal-julie

जूली को सरकार के तरफ़ से इंदिरा आवास योजना के तहत कुटीर निर्माण की मंजूरी दी गई लेकिन वह भी भ्रष्ट्राचार के जाल में आकर फँस गई। फिलहाल वे सरकारी ज़मीन पर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ गुज़ारा कर रही है। घर की माली हालत ठीक न होने की वज़ह से वे बकरी चराने का काम करती है जिससे प्रतिमाह 5O रु0 मजदूरी के रूप में मिल जाते है। जिससे वे अपने परिवार का जीवन निर्वाहन करती है। जब बकरी चराने का काम नहीं मिलता है तब वे खेतो में मजदूरी करती है। और जब खेतो में काम नहीं मिलता तो गुजरात जाकर कामाती है।

ये भी पढ़ें – डबल MA और विधानसभा चुनाव लड़ चुकी महिला हरिद्वार में भीख मांगने पर थी विवश, लोग मदद को आगे आए

यह भी पढ़ें

Most Popular