Homeलाइफ स्टाइलकभी बस के किराए के लिए तरसने वाले रवि किशन आज चलते...

कभी बस के किराए के लिए तरसने वाले रवि किशन आज चलते हैं BMW में और रहते हैं इस आलीशान घर में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई; कलाकारों को हम जब भी हम टीवी पर देखते हैं। हमेशा सोचते हैं काश! हमारी ज़िन्दगी भी इनकी तरह होती। हम भी टीवी पर दिखते, जहाँ भी जाते देखने वाले लोगों की भीड़ लग जाती। हर कोई हमारे साथ सेल्फी लेने को बेताब-सा होता। लेकिन यदि हम कलाकारों की ज़िन्दगी का पूरा सच आपको बता दें, तो शायद आप ख़ुद को उन कलाकारों से भी खुशनसीब पाएंगे।

आज भी हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के जीवन से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जिसने कभी मायानगरी में जब पैर रखा था, तो ना तो कोई वर्तमान नज़र आ रहा था, ना ही भविष्य। बस हर तरफ़ अँधेरा ही अँधेरा था। लेकिन अंधेरे में भी वह सितारा बुझा नहीं, चमकता रहा। आज उसे ही हम भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रवि किशन (Ravi Kishan) के नाम से जानते है।

रवि किशन (Ravi Kishan) आज बंगले में रहते हैं

रवि किशन (Ravi kishan) जब मुंबई (Mumbai) आए थे तो उनके पास बस के किराए तक के पैसे नहीं होते थे। लेकिन आज वह मुंबई में एक बड़े से बंगले में रहते हैं। शुरुआती दिनों में वह एक कमरे में 12 लोगों के साथ रहा करते थे। पर आज उनके फ़्लैट में 12 बैडरूम हैं। रवि किशन (Ravi kishan) का घर मुंबई के गोरेगांव के गार्डन इस्टेट अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर है। आज उन्होंने मुंबई में ही दो डुप्लेक्स को मिलाकर एक अपना घर बनाया है, जो कि लगभग 8 हज़ार फीट का बड़ा मकान है।

रखते हैं कई महंगी कारें

रवि किशन (Ravi kishan) जीवन की भागदौड़ से हटकर कई महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। आज उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और जगुआर जैसी कई लग्जरी कारें हैं। अब वह राजनीति में भी उतर चुके हैं। वह भाजपा की तरफ़ से गोरखपुर से सांसद हैं। राजनीति में आने के बाद भी रवि किशन फ़िल्मों में आते रहते हैं। अब वह फ़िल्मों, इवेंट्स, विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन के जरिए वह अच्छी कमाई कर रहे हैं क्योंकि अब उन्हें एक पहचान मिल चुकी है।

अब तक कर चुके हैं 116 फ़िल्में

रवि किशन का फ़िल्मी करियर आज बेहद तेजी पर है। अब वह भारत के जाने-माने कलाकारों में गिने जाते हैं। इसलिए उन्हें अब भोजपुरी के साथ हिंदी और साउथ की फ़िल्मों में भी काम करने का ख़ूब मौका मिलता है। अब तक उन्होंने कुल 116 फ़िल्में की हुई हैं। वह झलक दिखला जा और बिग बाॅस (Big boss) जैसे मशहूर शो में भी हिस्सा ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular