Homeज़रा हटकेजगदीप सिंह: दुनिया का सबसे लंबा पुलिस कर्मी, पहनते हैं 19 नंबर...

जगदीप सिंह: दुनिया का सबसे लंबा पुलिस कर्मी, पहनते हैं 19 नंबर का जूता और हाइट है 7 फीट 6 इंच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Story of Jagdeep Singh: आज तक आपने कई प्रकार के पुलिस वाले देखे होंगे, जिसमें से कुछ पुलिस अफसर बहुत ही स्मार्ट होते हैं तो किसी की पर्सनेलिटी बेहद आकर्षक होती हैं। वहीं कुछ पुलिस ऑफिसर ऐसे भी होते हैं, जिनका पेट शर्ट के बटन के बीच से झांक रहा होता है। लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के सबसे लंबे पुलिस वाले के बारे में सुना है, जो हमारे भारत में ही मौजूद है।

हम बात कर रहे हैं जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की, जो पंजाब पुलिस में तैनात हैं। जगदीप सिंह सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मी हैं। तो आइए जानते हैं कि जगदीप सिंह के बारे में, जिनकी पकड़ से अपराधियों का बच पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

Story of Jagdeep Singh

दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मी (Story of Jagdeep Singh)

अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले जगदीप सिंह पिछले 20 सालों से पंजाब पुलिस में बतौर कंस्टेबल कार्यरत हैं, जिनकी शारीरिक लंबाई 7 फीट 6 इंच है। जगदीप सिंह लंबाई के मामले में प्रसिद्ध रेस्लर द ग्रेट खली को भी मात देते हैं, जिनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच है। ऐसे में जब किसी व्यक्ति को जगदीप सिंह के साथ सेल्फी लेनी होती है, तो उसे सीढ़ी पर चढ़ने की जरूरत महसूस होने लगती है। ये भी पढ़ें – बॉलीवुड मूवी ‘फिर हेरा फेरी’ में काले कपड़ों वाला अति लंबा शख्स असल जिंदगी में दिखता है ऐसा

जगदीप सिंह का शारीरिक वजन 190 किलोग्राम है, जबकि उन्हें अपनी लंबी हाइट की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगदीप सिंह किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानि बस, टैक्सी या ऑटो में सफर नहीं कर सकते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हर जगह अपनी निजी गाड़ी से ही जाना पड़ता है।

लंबी हाइट के साथ कई दिक्कतें (Story of Jagdeep Singh)

इतना ही नहीं भारत में जगदीप सिंह के साइज के कपड़े भी नहीं मिलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी पुलिस यूनिफार्म भी दर्जी से सिलवानी पड़ती है। इसके अलावा जगदीप सिंह को 19 नंबर का जूता आता है, जो भारत में नहीं मिलता है। इसलिए जगदीप सिंह को विदेश से अपने लिए जूते और रेडीमेट कपड़े मंगवाने पड़ते हैं।

जब भी जगदीप सिंह की नई जगह पर पोस्टिंग होती है, उन्हें गश्त लगाने का काम सौंप दिया जाता है। क्योंकि लंबी हाइट और भारी भरकम शरीर की वजह से पुलिस स्टेशन में जगदीप सिंह के बैठने के लिए मजबूत कुर्सी नहीं होती है, ऐसे में उन्हें अपनी कस्माइज बाइक पर घूमते हुए शहर की निगरानी करनी होती है।

जगदीप सिंह के लिए हॉलि-डे पर जाना भी बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि वह बाहर सामान्य टॉयलेट और बेडरूम इत्यादि का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अपने घर को अपनी हाइट और जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है, जिसकी वजह से उन्हें सिर्फ अपने घर पर ही कंफर्ट महसूस होता है।

शादी के लिए नहीं मिल रही थी लड़की (Story of Jagdeep Singh)

भले ही जगदीप सिंह दुनिया के सबसे लंबे पुलिस कर्मी हैं, लेकिन उन्हें शादी के लिए लड़की ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। क्योंकि सामान्य हाइट की लड़कियां जगदीप सिंह के सामने बहुत ही छोटी लगती है, जबकि कुछ लड़कियों ने उनकी लंबी हाइट की वजह से उनसे शादी करने से इंकार कर दिया था।

ऐसे में काफी लंबी तलाश के बाद जगदीप सिंह की मुलाकात सुखबीर कौर से हुई, जिनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है। जगदीप और सुखबीर ने एक दूसरे को पसंद कर लिया और फिर दोनों की शादी हो गई, आज इस कपल की दो बेटियां भी हैं।

सुखबीर कौर को अपने पति जगदीप सिंह की हाइट पर गर्व है, क्योंकि उनकी लंबाई की वजह से पूरे शहर में हर कोई उन्हें जानता है। इतना ही नहीं जगदीप सिंह के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए घर के बाहर लाइन लग जाती है, जिसकी वजह से सुखबीर को सेलिब्रिटी वाली फीलिंग आती है।

फिल्मों में कर चुके हैं काम

जगदीप सिंह पंजाब पुलिस में तैनात होने के साथ साथ फिल्मों में काम करने के भी शौकीन हैं, इसलिए जैसे ही उन्हें ड्यूटी से फुरसत मिलती है वह फिल्म के सेट पर पहुंच जाते हैं। आपको फिल्म फिर हेराफेरी में काला कुर्ता पहनने वाला वह शख्स याद होगा, जिसकी लंबाई हाइट की वजह से उसका सिर किसी भी सीन में दिखाई नहीं देता है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि जगदीप सिंह ही थे।

जगदीप सिंह ने बॉलीवुड फिल्म फिर हेराफेरी के साथ साथ रंग दे बसंती समेत कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है, जिसकी वजह से एक्टिंग इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी खासी पहचान बन चुकी है। यही वजह है कि पंजाब के लोग जगदीप सिंह के साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए उत्साहित रहते हैं, क्योंकि वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं।

आपको बता दें कि जगदीप सिंह से पहले दुनिया के सबसे लंबी पुलिस कर्मी का नाम राजेश कुमार था, जो भारत के हरियाणा राज्य से ताल्लुक रखते थे। राजेश कुमार की शारीरिक लंबाई 7 फीट 4 इंच थी, जबकि जगदीप सिंह की हाई 7 फीट 6 इंच है। इन दोनों पुलिस कर्मियों की वजह से भारत का नाम दुनिया भर में रोशन हो रहा है। ये भी पढ़ें – कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, जिनकी जिंदगी पर आधारित है फिल्म RRR की कहानी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular