Homeबिज़नेसलोकसभा चुनाव के बाद शेयर मार्केट में आ सकती है 40 प्रतिशत...

लोकसभा चुनाव के बाद शेयर मार्केट में आ सकती है 40 प्रतिशत तक की गिरावट, बड़ी वजह आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Share Market News: भारत में साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं इन चुनाव के नतीजों का असर सिर्फ देश की सत्ता पर ही नहीं पड़ेगा, बल्कि इसकी वजह से शेयर मार्केट में बढ़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदाता मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव काफी हद तक शेयर बाजार को प्रभावित कर सकते हैं, जिसके तहत अगर चुनाव के नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं रहे तो इससे बाजार में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।

इतना ही नहीं मॉर्गन स्टेनली ने यह भी बताया कि देश में आम चुनाव होने से पहले शेयर मार्केट में 10 प्रतिशत की बढ़त होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कई निवेशकों को बड़ा लाभ हो सकता है। जानकारों का मानना है कि अगर साल 2024 के चुनावों में मौजूदा सरकार ने भाजपा की जीत होती है, तो इससे शेयर मार्केट में 10 प्रतिशत उछाल आएगा।

लेकिन अगर किसी वजह से भाजपा देश की सत्ता में वापसी नहीं कर पाती है, तो इससे शेयर मार्केट 40 प्रतिशत तक नीचे गिर जाएगा। भारत में चुनाव और शेयर मार्केट का संबंध काफी पुराना रहा है, क्योंकि साल 2004 में जब चुनाव नतीजे उम्मीद के विपरीत आए थे तो शेयर मार्केट में एक ही दिन में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

वहीं अगर साल 2023 की बात करें, तो अभी तक भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखी गई है। 1 जनवरी 2023 सेंसेक्स 61,167 पर था, जबकि वर्तमान समय में सेंसेक्स 65,671 के स्तर पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो शेयर मार्केट में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि निफ्टी में भी 7 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। 

Read Also: Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD & CEO पद से इस्तीफा दे दिया, दीपक गुप्ता बने नए MD

PhonePe ने शेयर मार्केट में रखा कदम, लॉन्च किया अपना ट्रेडिंग ऐप, एक क्लिक में खरीद और बेच पायेंगे शेयर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular