Skoda Upcoming Sub Compact SUV in India: क्या आप अपने गैरेज में एक नई चमचमाती SUV लाने का सपना देख रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! लग्जरी कार निर्माता कंपनी Skoda जल्द ही एक दमदार कॉम्पैक्ट SUV बाजार में उतारने की तैयारी में है। खास बात ये है कि ये धांसू गाड़ी पूरी तरह भारत में ही बनेगी और यहीं बिकेगी, साथ ही विदेशों में भी धूम मचाएगी। तो तैयार हो जाइए बाजार में तहलका मचाने के लिए, क्योंकि ये नई Skoda सीधे मुकाबला करेगी Maruti Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी पॉपुलर गाड़ियों से।
कैसी होगी पावर?
अभी आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस दमदार कॉम्पैक्ट SUV में 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन का दमखम देखने को मिल सकता है। ये इंजन 150bhp तक की पावर देने में सक्षम हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी के MD और CEO Piyush Arora का कहना है कि “Bharat 2.0 सेगमेंट में 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की काफी डिमांड है, लेकिन ये इस गाड़ी में फिट होगा या नहीं, ये अभी देखना बाकी है।”
भारत में ही बनेगी ये धांसू गाड़ी!
Piyush Arora ने ये भी बताया कि “इस गाड़ी के लिए हमने लोकेलाइजेशन को खास प्राथमिकता दी है। हमें पूरा विश्वास है कि हम बाजार की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और कीमत के मामले में भी आकर्षक ऑप्शन पेश करेंगे। Bharat 2.0 के लिए हमने पहले ही लगभग 90% लोकेलाइजेशन हासिल कर लिया था और यही लक्ष्य हम Bharat 2.5 के लिए भी रखते हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई Skoda SUV का प्रोडक्शन जनवरी 2025 तक भारत में शुरू होने की उम्मीद है।
Read Also: जश्न मना रहा एमजी मोटर! Hector, Gloster और Comet EV की कीमतों में बड़ी कटौती