जब किसी इंसान को बिना गलती के सजा भुगतनी पड़ती है, तो उसके लिए जिंदगी में एक-एक पल बिताना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने बिना किसी गलत के एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 34 साल जेल में गुजार दिए, जिसमें उसकी आधी जिंदगी निकल गई।
दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में रहने में सिडनी होम्स (Sidney Holmes) नामक शख्स पर साल 1988 में डकैती करने का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 400 साल जेल की सजा सुनाई थी। ऐसे में सिडनी होम्स ने एक गलत आरोप की वजह से अपनी जिंदगी के 34 साल जेल की सलाखों के पीछे बिता दिए, जबकि इस दौरान वह अपने परिवार से दूरी का दर्द भी झेलना पड़ा था।
सिडनी होम्स (Sidney Holmes) लगातार कोर्ट और पुलिस को अपनी बेगुनाही बताते रहे, लेकिन उस वक्त किसी ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया था। ऐसे में सिडनी होम्स के परिवार ने उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए साल 2020 में स्टेट अटॉर्नी की कन्विक्शन रिव्यू यूनिट (सीआरयू) से संपर्क किया, जिसके बाद सिडनी होम्स के केस की एक बार फिर समीक्षा की गई थी।
Read Also: लो आ गई बीटेक पानीपुरी वाली, बुलेट के पीछे ठेला बाँधकर सड़क पर गोलगप्पे बेचती है ये लड़की
इस दौरान सीआरयू के अधिकारियों ने पाया कि सिडनी होम्स के खिलाफ ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जो यह साबित करता हो कि उन्होंने डकैती को अंजाम दिया था। वहीं अधिकारियों ने यह भी माना कि पुलिस ने अपराधी को पहचानने में गलती की थी, जिसके बाद आखिरकार सिडनी होम्स को इस मामले में निर्दोष पाया गया था।
Imagine spending 34 years in prison for a crime you didn’t commit 💔 Sidney Holmes faced a 400 year sentence, and today, he’s a free man. #CBSNews #CBSNewsMiami @CBSMiami pic.twitter.com/tT3O5MNvY9
— Gabby Arzola (@GabrielleArzola) March 14, 2023
सिडनी होम्स (Sidney Holmes) पूरे 34 साल जेल में काटने के बाद 57 साल की उम्र में खुली हवा में सांस ली, जबकि सिडनी को हमेशा यह यकीन था कि एक न एक दिन उनकी बेगुनाही दुनिया के सामने आएगी। इस दौरान सिडनी होम्स की माँ ने उनका पूरा साथ दिया, जिन्होंने एनजीओ की मदद से सिडनी के केस को रिओपन करवाया और अपने बेटे को बेगुनाह साबित करने में सफल रही।