Sidharth Shukla 2nd Death Anniversary: टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की दूसरी डेथ एनिवर्सरी आज है. 2021 में महज 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुए उनके निधन ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था.
आज सिद्धार्थ के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके लिए अपना प्यार और श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. उनके फैन क्लब्स ने कई पोस्ट शेयर किए हैं जिनमें सिद्धार्थ की यादों को ताजा किया गया है.
You will remain forever in our heart 🫶🫶
— Elvish Army 🚩 (@elvisharmy) September 2, 2023
Miss you Brother ❤️#SidharthShukla #SidharthShuklaLivesOn pic.twitter.com/YFI02Nkl6C
सिद्धार्थ के परिवार और शहनाज गिल के लिए भी यह दिन काफी मुश्किल है. शहनाज को सिद्धार्थ के निधन का बहुत गहरा सदमा लगा था. बिग बॉस में सिद्धार्थ और शहनाज के प्यार को सिडनाज के नाम से जाना जाता था.
सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से की थी. इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से ये अजनबी, लव यू जिंदगी, बालिका वधू जैसे कई लोकप्रिय शो किए. उन्हें बालिका वधू में जिला कलेक्टर शिवराज शेखर की भूमिका के लिए काफी पसंद किया गया था.
सिद्धार्थ शुक्ला अपने अभिनय और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। वह अपने दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।