Geyser for Winter: भारत में हवाएँ सर्द होने लगी हैं और इसके साथ ही आम लोगों ने सर्दी के मौसम की तैयारी करना शुरू कर दिया है, जबकि इस दौरान गर्म पानी से नहाने से अपना अलग ही मजा होता है। ऐसे में कई घरों में पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है, जो बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है और इसका सीधा असर मंथली बिल पर पड़ता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली की खपत किए बिना पानी को मिनटों में खौला देता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं PNG गैस गीजर की, जो इलेक्ट्रिसिटी से नहीं बल्कि गैस की मदद से चलता है और मिनटों में पानी को गर्म कर देता है।
गैस गीजर से बचाए बिजली का बिल
इस गैस गीजर की शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है, जिसमें टेम्परेचर सेट करना के विकल्प मिलता है। वहीं अगर आप इंडिया मार्ट से गैस गीजर की शॉपिंग करते हैं, तो आपको कम पैसों का भुगतान करना पड़ेगा। इंडिया मार्ट में Shinestar कंपनी का 10 लीटर की कैपेसिटी वाला गैस गीजर सिर्फ 4,189 रुपए की कीमत पर मिल रहा है, जो इस कैटेगिरी का सबसे पॉपुलर गीजर है।
Read Also: सर्दियों से पहले खरीदें सस्ता और जल्दी पानी गर्म करने वाला गीजर, यहां मिल रहा है भारी छूट
इस गीजर को सिर्फ गैस की मदद से चलाया जाता है, जिसके लिए सिलेंडर को गीजर से कनेक्ट करना होता है और टेम्परेचर सेट करना होता है। इसके बाद ठंडा पानी मिनटों में गर्म हो जाता है, जबकि आपको पानी गर्म होने के लिए अलग से इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
इसी प्रकार रिकॉर्ड कंपनी का एलपीजी पीएनजी गैस गीजर काफी ज्यादा पॉपुलर है, जो आसानी से दीवार पर फिट हो जाता है और मिनटों में पानी को खौला देता है। इस गैस गीजर की कीमत सिर्फ 8,990 रुपए है, एडवांस प्रोटेक्शन के साथ आता है और इस तरह के गीजर को इस्तेमाल करने से दुर्घटना होने का चांस बहुत ही कम रहते हैं।