Homeन्यूज़बच्चों को नदी मे डूबते देख पानी में कूद पड़े थाना प्रभारी,...

बच्चों को नदी मे डूबते देख पानी में कूद पड़े थाना प्रभारी, बचाई बच्चे की जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वो कहते है ना की जब आप मुसीबत मे हो तो आपको बचाने के लिए ऊपर वाले के रूप मे कोई न कोई आ ही जाता है बचानें, ठीक ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के रायगढ के तलेन मे देखने को मिला जब वहाँ भीषण बरसात हो रही थी ओर लोगो नदी ने डूब रहे थे उस समय अपनी जान की परवाह किये बिना वहा के थाना प्रभारी खुद नदी मे कूद कर लोगो की जान बचाई और इसी बात के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे है। वो कहते है ना की आपके आसापास हर समय आपकी मदद के लिए कोई ना कोई रहता है जो की डायरेक्ट या इनडायरेक्ट मदद करता हों।

indiatoday

हाल की मे ऐसा देखने को मिला है कि मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के रायगढ (Raighadh) जिले के तलेन (Talen) मे काफी ज्यादा मेहरबान हुए इन्द्रदेव ओर इसी मेहरबानी की वजह से वहा की उगल नदी उफान पर थी तब वहां के स्थानीय लोगो के घरो मे नदी का पानी घुस गया और लोगो के लिए एक आफत सी बन गई तब की वहां के लोग इस नदी मे बह गये ओर उन्हे बहता देख वहा के थाना प्रभारी विभेन्द्रु व्यन्कट अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो उन्होनें देखा कि निंद्रा गांव के पास में घर में एक बूढ़ा व्यक्ति और दो बच्चे फंसे हुए हैं, उन्होने ऐसा देखते ही नदी मे कूद गये ओर लोगो को बचाने मे लग गए।

यह देख के बिना समय गवाये थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वर्दी पहने ही पानी में छलांग लगा दिये और बड़ी सतर्कता से उन्होनें उस बुजुर्ग और बच्चे को अपने कंधे पर बैठा कर पानी के तेज बहाव से बाहर निकालने में सफल रहें। लोग उनकी ख़ूब वाहवाही कर रहें हैं और फुले नहीं समा रहें।

थाना प्रभारी के इस साहस शक्ति को हम नमन करते है।

यह भी पढ़ें

Most Popular