Homeमनोरंजन'Scam 2003 - The Telgi Story' वेब सीरीज हुई रिलीज, भारत के...

‘Scam 2003 – The Telgi Story’ वेब सीरीज हुई रिलीज, भारत के सबसे बड़े घोटाले की कहानी, पढ़ें रिव्यू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Scam 2003 – The Telgi Story Review : हंसल मेहता (Hansal Mehta) की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी आज सोनी लिव पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी के जीवन और उनके द्वारा किए गए 30 हजार करोड़ के स्टांप पेपर घोटाले की कहानी दिखाई गई है।

सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। अब सीरीज रिलीज होने के बाद भी लोगों का रिएक्शन काफी अच्छा है। लोग सीरीज की कहानी, निर्देशन और अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।

Scam 2003 – The Telgi Story Review

सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी का किरदार गगन देव रियार (Gagan Dev Riar) ने निभाया है। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और लोगों को खूब प्रभावित किया है। सीरीज में अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले कलाकार भी अपने-अपने किरदारों में काफी सटीक बैठे हैं।

सीरीज की कहानी को काफी शानदार तरीके से बताया गया है। निर्देशक हंसल मेहता ने इस कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्होंने इस कहानी को काफी रोचक और दिलचस्प तरीके से बताया है।

कुल मिलाकर Scam 2003 – The Telgi Story एक अच्छी वेब सीरीज है। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसे वेब सीरीज का बेस्ट कहा जा रहा है। अगर आप एक अच्छी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

Scam 2003 – The Telgi Story वेब सीरीज की कहानी

स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी वेब सीरीज अब्दुल करीम तेलगी के जीवन और उनके द्वारा किए गए 30 हजार करोड़ के स्टांप पेपर घोटाले की कहानी है। तेलगी एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखता था और वह शुरू से ही एक चतुर और चालाक व्यक्ति था। वह जल्द ही स्टांप पेपर के धंधे में आ गया और उसने इस धंधे में बहुत पैसा कमाया।

लेकिन तेलगी का लालच बढ़ता ही गया और उसने एक दिन नकली स्टांप पेपर छापने का काम शुरू कर दिया। वह इस धंधे में बहुत सफल रहा और उसने बहुत पैसा कमाया। लेकिन इस धंधे में भी उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

आखिरकार, तेलगी का घोटाला पकड़ा गया और उसे सजा भी हुई। लेकिन उसके इस घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Scam 2003 – The Telgi Story वेब सीरीज का रिएक्शन

स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। लोगों ने इस सीरीज की कहानी, निर्देशन और अभिनय की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि यह सीरीज काफी अच्छी बनी है और यह एक बार जरूर देखनी चाहिए।

कुछ लोगों ने इस सीरीज को हंसल मेहता की अब तक की सबसे अच्छी वेब सीरीज बताया है। लोगों का कहना है कि इस सीरीज में हंसल मेहता ने एक बार फिर अपनी शानदार निर्देशन का परिचय दिया है।

कुल मिलाकर Scam 2003 – The Telgi Story Review वेब सीरीज एक अच्छी वेब सीरीज है। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसे वेब सीरीज का बेस्ट कहा जा रहा है। अगर आप एक अच्छी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

Read Also: शाहरुख खान ने वैष्णो देवी में माथा टेका, ‘Jawan’ की रिलीज से पहले की प्रार्थना

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular