Samsung Galaxy M34 5G: जानी मानी ब्रांड Samsung अब हमारे देश में बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसकी मार्केटिंग भी शुरू हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहना है कि ये फोन आप अमेजन से भी खरीद सकते हैं। इसका टीजर भी जारी किया गया जिसमें इस फोन का पीछे का फ्लैट डिजाइन भी दिखाया गया है। इस फोन में पीछे तीन कैमरे लगे होंगे।
Samsung Galaxy M34 5G specs (expected)
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने बताया के मुताबिक यह फोन एक 6.6 इंच के sAMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन व स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, इसमें फ्रंट कैमरा स्क्रीन के ऊपर नॉच के अंदर लगा होगा, जिससे ये स्लिम और खूबसूरत दिखेगा।
Read Also: Vivo ने किफायती दाम में लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी दमदार बैटरी
Samsung Galaxy M34 5G Camera
इसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के लगा लैस होगा, जिससे HD फ़ोटोग्राफ़ी भी की जा सकती है करेगा। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर तथा एक 5MP मैक्रो सेंसर होने की भी संभावना है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा रहेगा।
इसमें wifi 5, Bluetooth 5.3 और 2.0 टाइप-सी पोर्ट भी होगा। फोन का वजन करीब 199 ग्राम हो सकता है.1080 SoC द्वारा गैलेक्सी M34 5G मीडियाटेक डाइमेंशन का संचालन किया जाएगा।