New Delhi: मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के रूप में एप्पल और सैमसंग की एक अलग ही पहचान है, जिसके भारत समेत दुनिया भर में लाखों यूजर्स मौजूद हैं। ऐसे में इन दिनों कंपनियों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, जिसमें ज्यादातर मामलों में एप्पल कंपनी बाजी मार लेती है।
लेकिन इस बार सैमसंग ने एप्पल को मुंह के बल गिरने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि अमेरिकी नागरिकों की पहली पसंद सैमसंग ब्रांड के मोबाइल फोन बन चुके हैं। हाल ही अमेरिका में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन ब्रांड्स को लेकर सर्वे किया गया था, जिसमें सैमसंग नंबर वन पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा है।
सैमसंग ने एप्पल को घर में पछाड़ा
अमेरिकी नागरिकों के बीच लंबे समय से एप्पल लोकप्रिय ब्रांड हुआ करता था, क्योंकि यह अमेरिका की ही कंपनी है। लेकिन साल 2023 में सैमसंग अमेरिका का लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है, जिसकी कस्टमर सर्विस, मोबाइल फोन की क्वालिटी और वैल्यू आम नागरिकों को काफी ज्यादा सही लगती है।
इस सर्वे में पता चला कि अमेरिका में सैमसंग का ओवर ऑल स्कोर 84.6 प्रतिशत है, जबकि एप्पल का ओवर ऑल स्कोर 83.0 प्रतिशत है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि सैमसंग कंपनी ने एप्पल को उसकी के देश में पछाड़ दिया है, जिसकी वजह से अमेरिका में लोकप्रियता और बिक्री के मामले में सैमसंग नंबर वन ब्रांड बन चुका है।
आपको बता दें कि यह पहली बार हुआ है, जब सैमसंग ने बिक्री और लोकप्रियता के मामले में एप्पल को पछाड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं साल 2022 में एप्पल अमेरिका का टॉप ब्रांड हुआ करता था, जबकि उस समय सैमसंग दूसरे पायदान पर मौजूद था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सर्वे से सैमसंग को आगे बढ़ने और अपनी गैलेक्सी सीरीज को बढ़ावा देने के लिए अच्छा पंच मिला है।