Samsung Galaxy A05s : साउथ कोरियन मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग आगामी 18 अक्टूबर को भारतीय बाज़ार में गैलेक्सी A05 और गैलेक्सी A05s हैंडसेट्स को लॉन्च करने वाली है, जबकि इस सीरिज को हाल ही में मलेशियन मार्केट में पेश किया गया है। इस स्मार्ट फोन में एडवांस फीचर्स के साथ बेहतरीन डिजाइन और लुक देखने को मिलेगा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Samsung Galaxy A05s Features
सैमसंग गैलेक्सी A05s में 6.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। वहीं इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, जबकि इस फोन में प्लस फीचर के जरिए रैम को 6 जीबी तक ज्यादा बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A05s Camera and Battery
सैमसंग गैलेक्सी A05s में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि इसमें 5,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी A05s की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है।
Read Also: मिनटों में चार्ज हो जाते हैं ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और दमदार फीचर्स