Homeटेक & ऑटोRoyal Enfield ने जारी किया नई Himalayan 450 का टीजर, कंपनी पहली...

Royal Enfield ने जारी किया नई Himalayan 450 का टीजर, कंपनी पहली बार दे रही कई खास फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Royal Enfield Himalayan 450 Launch Date : देश की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द हीं घरेलू बाज़ार में अपनी एडवेंचर बाइक Himalayan का नया मॉडल Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक रुप से इसका टीजर जारी किया है, आइए इसके फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में आपको बताते हैं:-

Royal Enfield Himalayan 450 के फीचर्स

इस नए मॉडल में 450 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने मिल सकता है जो 40 bhp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक को LED लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर्स से अपडेट किया गया है।

इसके फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन भी दिया जाएगा, जो रॉयल एनफील्ड की किसी भी बाइक में पहले कभी नहीं था। इस नए मॉडल में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच भी मिल सकता है, जो मौजूदा किसी मॉडल में नहीं है। चूंकि यह एक एडवेंचर टुरर बाइक है इसलिए 21 इंच का फ्रंट व्हील और 19 इंच का पीछे का व्हील होगा।

Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत

हिमालयन के मौजूदा मॉडल की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 2.16 लाख रुपए से लेकर 2.24 लाख रुपए तक है। नए फीचर्स और अपडेट के साथ, इसका नया मॉडल थोड़े महंगे मामले में आ सकता है। कंपनी की यह नई मॉडल बिक्री के लिए नवंबर 2023 से उपलब्ध होगी।

Read Also: एक बार फिर मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है Hero Karizma, जानें लॉन्चिंग डेट

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular