Homeटेक & ऑटोहिमालयन 450 की तस्वीरें लीक, लॉन्च से पहले ही हुई वायरल, देखिए...

हिमालयन 450 की तस्वीरें लीक, लॉन्च से पहले ही हुई वायरल, देखिए कैसी है नई बाइक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतीक्षित एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 की तस्वीरें लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों में बाइक के डिजाइन और फीचर्स की झलक मिलती है।

लीक हुई तस्वीरों में हिमालयन 450 को मौजूदा हिमालयन 411 से काफी अलग डिज़ाइन में देखा जा सकता है। इसमें एक नया फ्रंट फेसिया है, जिसमें एक बड़ा हेडलाइट, एक नए डिज़ाइन का फॉग लैंप और एक नया टेल लैंप शामिल है। बाइक में एक नई एलईडी लाइटिंग प्रणाली भी है।

हिमालयन 450 में एक नया 450cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 40bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। बाइक में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम और एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में हिमालयन 450 का एक टीज़र वीडियो जारी किया था, जिसमें बाइक के कुछ फीचर्स की झलक दिखाई गई थी। कंपनी ने पुष्टि की है कि हिमालयन 450 को 1 नवंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

हिमालयन 450 की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह मौजूदा हिमालयन 411 से थोड़ी अधिक होगी। हिमालयन 411 की कीमत 1.66 लाख से 1.98 लाख रुपये के बीच है।

हिमालयन 450 का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर, BMW G310 GS और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से होगा। Read Also: होंडा ने लॉन्च की 184 सीसी की हॉर्नेट 2.0 बाइक, कीमत 1.39 लाख रुपये

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular