Royal Enfield Classic 350 vs Pulsar F250: भारत में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 का एक अलग ही क्रेज है, जिसे हाल ही में क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। वहीं बजाज की प्लसर एफ250 को भी काफी दमदार माना जाता है, जो धाड़क लुक के साथ बेहतरीन स्पीड के लिए जानी जाती है। ऐसे में कई लोग इन दोनों बाइक के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं, तो चलिए आज आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं।
Bullet 350 की खासियत
यहाँ सबसे पहले बात करते हैं बुलेट 350 की, जो रॉयल एनफील्ड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय बाइक बन चुकी है। बुलेट 350 में 349 सीसी का दमदार पेट्रोल इंजन मौजूद है, जबकि इसमें 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक होता है। ऐसे में बुलेट 350 को लंबा सफर तय करने के लिए बेहतरीन बाइक माना जाता है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।
बुलेट 350 का दमदार इंजन 19.8 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेक्रिंग सिस्टम समेत एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक को 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेसिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपए है।
Bajaj Pulsar F250 की खासियत
वहीं अगर Bajaj Pulsar F250 की बात करेंग, तो इस बाइक में 249.07 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि प्लसर एफ250 में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस बाइक में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगाने के दौरान बाइक गिरने या फिसलने से बच जाती है।
ऐसे में यह बाइक लॉन्ग रूट के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जिसका वजन 164 किलोग्राम के आसपास है। इस बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएलएस दिए गए हैं, जो प्लसर एफ250 को काफी आकर्षक लुक देता है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपए है, जिसे फिलहाल एक वेरिएंट और एक कलर के साथ लॉन्च किया गया है।
Read Also: 2023 होंडा CB200X भारत में लॉन्च, दमदार इंजन और एडवेंचर लुक से लैस, कीमत 1.47 लाख रुपये
नई कार खरीदते समय इन ट्रिक्स को करें फॉलो, बिना ऑफर के भी बच जाएंगे हजारों रुपए