2023 Royal Enfield Bullet 350: भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जो प्रमुख रूप से क्लासिक और बुलेट मॉडल्स के लिए प्रसिद्ध है, जल्द ही अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। एक महीने के अंदर कंपनी अपनी बाइक बुलेट 350 के नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है।
2023 Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड के मोटरसाइकिल्स की प्रसिद्धि उनके पारंपरिक और स्टाइलिस्टिक लुक के साथ जुड़ी है। कंपनी अपने नए मॉडल में भी इसे बरकरार रखेगी। हालांकि, कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
लुक और डिजाइन :- नई बुलेट में बॉडी पैनल नए तरीके के हो सकते हैं लेकिन कमोबेश क्लासिक 350 जैसे ही दिए गए हैं। इसमें सिंगल-पीस सीट, हाइलोजन हेडलैंप (हुड के बिना), नए डिज़ाइन का स्विच गियर जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।यह नई बुलेट एक नये डबल क्रेडल चेसिस पर आधारित है
इंजन :- नई बुलेट में कंपनी ने 346 सीसी क्षमता वाले एयर-और-ऑयल कूल्ड इंजन का उपयोग किया है, जिसमें 19 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस नए अपडेट के बाद इंजन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है, ताकि इसकी परफॉर्मेंस और स्मूथनेस में वृद्धि हो सके।
संभवतः कंपनी नई बुलेट को किक-स्टार्ट (KS) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) दोनों तरीकों में लॉन्च करे। इसमें पीछे की तरफ ड्रम यूनिट और सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिल सकता है जैसे हंटर 350 रेट्रो में मौजूद है।
यह बुलेट जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो Classic 350 (क्लासिक 350), Hunter 350 (हंटर 350) और Meteor 350 (मीटियर 350) के सिमिलर है।
2023 Royal Enfield Bullet 350 की कीमत
कंपनी ने Royal Enfield Bullet 350 की कीमत के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह पिछली जेनरेशन से लगभग 10 से 12 हजार रुपए महंगी होगी। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए से लेकर 1.69 लाख रुपए के बीच है।
2023 Royal Enfield Bullet 350 की लॉन्चिंग डेट
कंपनी ने बाइक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे कई अलग-अलग मौकों पर स्पॉट भी किया जा चुका है। इसका मतलब है, खरीददारों को अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 31 अगस्त या 1 सितंबर को कंपनी Royal Enfield Bullet 350 बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है।
Read Also: Royal Enfield बुलेट 350 से लेकर Apache तक, जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये 5 बाइक्स