Robbie Coltrane Death: हैरी पॉटर के ‘हैग्रिड’, हाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार राॅब्बी कोलट्रेन का 72 वर्ष की आयु में निधन

Robbie Coltrane Death: हैरी पॉटर फेम दिग्गज कलाकार राॅब्बी कोलट्रेन (Robbie Coltrane) का निधन हो गया है। राॅब्बी कोलट्रेन के निधन की खबर से कोलट्रेन के प्रशंसकों में शोक की लहर छा गई। हाॅलीवुड फिल्मों एवं जासूसी नाटकों में अपने बेहतरीन अभिनय के माध्यम से हमेशा दर्शकों का दिल जीतने वाले एवं दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राब्बी कोलट्रेन ने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। राब्बी कोलट्रेन के एजेंट बेलिंडा राइट ने पुष्टि की है कि अभिनेता कोलट्रेन की मृत्यु स्काॅटलैण्ड में फल्किर्क के पास अस्पताल में हुई है।

Robbie Coltrane

शोक में डूबे परिजन एवं प्रशंसक

राब्बी कोलट्रेन के निधन से कोलट्रेन के परिवार जन शोक में डूबे हुए हैं। कोलट्रेन अपने पिछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गये है। उनके परिवार में बहन एनीराय, उनके दो बच्चे स्पेसर, ऐलिस और माँ रोना जमेले है। फिल्मों एवं धारावाहिकों में एक से बढ़कर एक अभिनय करने वाले राब्बी कोलट्रेन अपने निजी जीवन में भी मजाकिया, हंसमुख स्वभाव, सरल व्यक्तितव के धनी इंसान थे। रॉबी कोलट्रेन के निधन से हाॅलीवुड में भी शोक की लहर छा गई है।

स्टीफन फ्राई ने दी श्रृद्धांजलि

हाॅलीवुड अभिनेता राब्बी कोलट्रेन के निधन की खबर से आम से खास तक हर कोई शोक में है। राब्बी कोलट्रेन के निधन की खबर सुनकर क ई दिग्गजों ने कोलट्रेन को श्रृद्धांजलि अर्पित की है।अभिनेता और प्रसारक स्टीफन फ्राई ने श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि इतनी गहराई, शक्ति और प्रतिभा सम्मानजनक रूप से हमने अपना पहला टीवी शो अल्फ्रेस्को बनाया, विदाई पुराने साथी।

स्काॅटलैण्ड के प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने कोलट्रेन की मृत्यु को बेहद दुखद बताया उन्होंने कहा स्कॅटलिश मनोरंजन के दिग्गज आप बहुत याद आएंगे।

Doctor G Review : डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना, जानें कैसी है फिल्म की कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग