Homeटेक & ऑटोJio ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता लैपटॉप JioBook, कीमत सिर्फ 16499...

Jio ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता लैपटॉप JioBook, कीमत सिर्फ 16499 रुपये, जानें फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Reliance JioBook 2 Laptop Launch : भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कम कीमत पर अच्छे रिचार्ज प्लान देने के लिए मशहूर है, जबकि इस कंपनी के मोबाइल फोन भी काफी रिजनेबल होते हैं। ऐसे में रिलायंस जियो ने अब एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसे JioBook (2023) नाम दिया गया है।

JioBook (2023) Price

यह एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है, जिसकी कीमत सिर्फ 16,499 रुपए है। यानी जियोबुक को कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर जॉब प्रोफाइल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 11 इंच की स्क्रीन मिलती है और इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 8 घंटे के आसपास है।

रिलायंस जियो की तरफ से लॉन्च किए गए इस बजट फ्रेंडली लैपटॉप की पहली सेल 5 अगस्त को शुरू होगी, जिसे जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजॉन से भी बुक किया जा सकता है। जियोबुक में 100 जीबी का क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जबकि इस लैपटॉप में Jioos का ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है।

Jiobook 2023 लैपटॉप की खूबियां

JioBook को कोडिंग करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन माना जा रहा है, क्योंकि इसमें JioBIAN नामक रेडी कोडिंग फीचर दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को अलग-अलग भाषा में कोडिंग सीखने में मदद करने के लिए Java, Python और Pear मौजूद है, जबकि इस लैपटॉप को मैटे फिनिश के साथ स्लिम बॉडी दी गई है।

JioBook का वजन सिर्फ 990 ग्राम है, जिसकी वजह यह ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ-साथ इजी टू यूज है। इस लैपटॉप में 256 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है, जबकि इसमें 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डुअल ब्रैंड वाई-फाई और 75 से ज्यादा कीबोर्ड शॉर्टकट कीज़ मिलते हैं, जिसकी मदद से यूजर्स की प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी।

Read Also: शुरू होने वाला है Amazon Great Freedom Festival Sale, iPhone समेत घर के सामान पर मिलेगा भारी छूट

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular