Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi के स्मार्टफोन्स हमेशा से बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाते रहे हैं, और अब हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 13 5G सीरीज़ भी उसी रास्ते पर चल रहा है। इस सीरीज़ को भारत में इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला है कि कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ एक महीने में ही इसकी बिक्री से 2000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है!
Redmi Note 13 5G सीरीज़ की सफलता का राज इसकी किफायती कीमत और दमदार फीचर्स हैं। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं: Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G। इनमें से हर फोन में पावरफुल प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन दिया गया है।
A heartfelt gratitude to each and every one of you for your unwavering support!#RedmiNote13 5G Series has achieved 2000 crores revenue in a month! Thank you for being a vital part of the #SuperNote's journey to success. pic.twitter.com/2iwXm6pfjh
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 13, 2024
Redmi Note 13 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाने के लिए इसे IP54 रेटिंग भी मिली है।
Redmi Note 13 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी खासियत है इसका 200MP का प्राइमरी कैमरा, जो कि Samsung ISOCELL HP3 सेंसर और OIS के साथ आता है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।
Read Also: कम बजट में आ रहा 256GB स्टोरेज और 16GB रैम वाला Infinix Hot 40i, 16 फरवरी को होगा लॉन्च