Realme narzo 60x 5G Launched In India : चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने आज (6 सितंबर 2023) भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 60x लॉन्च किया है। फोन में 50MP का रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है।
Realme narzo 60x 5G कीमत और उपलब्धता
Realme Narzo 60x दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन को ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। फोन को अमेज़न इंडिया और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Realme narzo 60x 5G स्पेसिफिकेशन
Realme Narzo 60x में 6.72-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 60x में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में Android 13 पर आधारित Realme UI 3.0 दिया गया है।
Read Also: Nokia G42 5G: 50MP कैमरा, 11GB रैम और दमदार बैटरी वाला धांसू फोन 11 सितंबर को लॉन्च होगा
Read Also: Moto G54 5G Launched : 12GB रैम और 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ एक शक्तिशाली और किफायती स्मार्टफोन