Realme C51 Discount Sale Today: आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें बढ़िया क्वालिटी का कैमरा, ज्यादा स्टोरेज और दमदार बैटरी अहम रोल अदा करते हैं। हालांकि इस तरह के मोबाइल फोन की कीमत थोड़ी-सी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से हर कोई बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाता है।
लेकिन अगर आप आज Realme C51 मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो आपको कम कीमत में शानदार फीचर्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस हैंडसेट की खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज यानी (7 सितंबर) शाम 6 बजे स्पेशल सेल शुरू होने वाली है, जिसमें ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
दरअसल फ्लिपकार्ट पर जन्माष्टमी के मौके पर शाम 6 बजे स्पेशल सेल शुरू होगी, जो सिर्फ 2 घंटे तक जारी रहेगी और 8 बजे बंद हो जाएगी। इस सेल के दौरान Realme C51 स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप बहुत ही कम कीमत पर नया फोन खरीद सकते हैं।
Realme C51 के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है, जिसे फ्लिपकार्ट की स्पेशल सेल में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट फोन की खरीदारी के लिए आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर इस्तेमाल करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज भी किया जा सकता है, जिसमें 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। Realme C51 को 4 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था, जिसमें 6.74 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। वहीं इस स्मार्ट फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ, 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Read Also: Honor का 200MP कैमरे वाला Smartphone भारत में जल्द होगा लॉन्च, बैटरी भी होगी जबरदस्त