Realme 11 and Realme 11x 5G : भारतीय मार्केट में चाइनीज ब्रांड रियलमी (Realme) जल्द ही अपने दो 5G स्मार्टफोन Realme 11 और Realme 11x लॉन्च करने वाली है।
Realme 11 के फीचर्स
Realme 11 Display:- Realme 11 5G में 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Realme 11 Camera:- बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 108MP का और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। सेल्फी शूटिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा।
Realme 11 Processor:- यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC के साथ आ सकता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।
Realme 11 Battery:- इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Realme 11 Colour:- कंपनी इस हैंडसेट को ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड दो रंगों में पेश करने वाली है।
Realme 11 Storage:- Realme 11 5G को कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च कर सकती है
Realme 11x के फीचर्स
Realme 11x Camera:- इस फोन में यूजर को 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो AI द्वारा संचालित होगा।
Realme 11x Processor:- यह स्मार्टफोन भी MediaTek Dimensity 6100+ SoC से संचालित होगा।
Realme 11x Battery:- 5000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme 11x Colour:- Realme का यह नया स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन दो रंग विकल्पों में लॉन्च हो सकता है।
Realme 11x Storage:- कंपनी Realme 11X को भी दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च करेगी।
लॉन्चिंग डेट और संभावित कीमत
कंपनी अपने दोनों स्मार्टफोन Realme 11 और Realme 11x को इस महीने की 23 तारीख़ (23 अगस्त 2023) को लॉन्च करेगी। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इन दोनों की कीमत 20,000 रुपए के आस पास होने की उम्मीद की जा रही है।