Homeन्यूज़सालों तक जंगल में रहने के बाद सूट-बूट पहनकर स्कूल जा रहा...

सालों तक जंगल में रहने के बाद सूट-बूट पहनकर स्कूल जा रहा है ‘रियल लाइफ मोगली’, वायरल हुई तस्वीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम सभी ने अपने बचपन में मोगली (Mowgli) की कहानी सुनी और कार्टून देखे हैं, वहीं टार्जन जैसी फिल्मों में भी आपने एक इंसान को जानवरों के बीच रहते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी रियल लाइफ मोगली की कहानी (Real Life Mowgli Story) सुनी है, जो अपने जन्म के बाद से ही जंगलों में रहता है।

आज हम आपको युगांडा के जंगलों में रहने वाले Real Life Mowgli के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सालों तक जानवरों के साथ रहने और उनकी तरह व्यवहार करने के बाद अब स्कूल जाने लगा है। आखिर कौन है यह लड़का और ये क्यों इतने सालों तक जंगल में रहा, आइए जानते हैं।

Real Life Mowgli Zanziman Ellie

युगांडा का मोगली

युगांडा (Uganda) के जंगलों में रहने में ज़ंजीमन एली (Zanziman Ellie) को ‘Real Life Mowgli’ माना जाता है, जिसका जन्म साल 1999 में हुआ था। लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही ज़ंजीमन एली को उसके समुदाय के बाहर कर दिया गया, जिसकी वजह से उसे घने जंगलों में बसेरा करना पड़ा।

दरअसल ज़ंजीमन एली को जन्म से ही माइक्रोसिफेली नामक बीमारी थी, इस कंडीशन में बच्चे का सिर सामान्य बॉडी के मुकाबले काफी छोटा होता है। ऐसे में समुदाय के लोगों ने ज़ंजीमन को गांव से बाहर कर दिया, जिसकी वजह से उसे जंगलों में रहना पड़ा।

ज़ंजीमन के मन में समुदाय द्वारा बाहर निकाले जाने का काफी दुःख पहुंचा था, जिसकी वजह से उसे इंसानों के बीच रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। यहां तक कि उसे अपनी मां के हाथ बना खाना भी अच्छा नहीं लगता था, इसलिए ज़ंजीमन जंगल में फल खाकर अपनी भूख मिटाता था।

Real Life Mowgli Story

जंगली जानवरों जैसा हो गया था व्यवहार

अपने परिवार से अलग थलग रहने वाले ज़ंजीमन को जब जंगल में पनाह मिली, तो उसने वहां रहने वाले जानवरों को ही अपना माता-पिता मान लिया। वह अपने घर वापस नहीं आना चाहता था और उसे न ही अपने असल माता-पिता से कोई लगाव था, जिसकी वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पाया।

ऐसे में सालों तक जंगल में रहने की वजह से ज़ंजीमन एली का व्यवहार बिल्कुल जानवरों की तरह हो गया था, उसके हाव भाव और रहन सहन भी बिल्कुल सामान्य नहीं था। जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसे वापस अपने परिवार में लाने का फैसला किया, लेकिन ज़ंजीमन को घरवालों का प्यार जंजीर की तरह लगता था।

स्कूल जाने लगा है Zanziman Ellie

ऐसे में वह कई बार घर से भागकर जंगल में चला जाता था, हालांकि धीरे धीरे उसने समुदाय को तौर तरीके सीखने शुरू कर दिए। अब ज़ंजीमन एली का रहन सहन काफी बदल चुका है और वह सूट पहनकर दूसरे बच्चों की तरह स्कूल भी जाता है।

ज़ंजीमन एली के माता-पिता ने रवांडा के स्पेशल नीड चाइड वाले स्कूल में उसका एडमिशन करवा दिया है, जहां ज़ंजीमन अपने जैसे दूसरे बच्चों के साथ स्कूल एक्टिविटी में हिस्सा लेता है और मन लगाकर पढ़ाई करता है।

Real Life Mowgli Now Goes to School

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ज़ंजीमन एली की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह शर्ट पैंट पहने हाथ में कोट लिए नजर आ रहे हैं। यह ज़ंजीमन की स्कूल यूनिफॉर्म है, जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं।

ज़ंजीमन एली के माता-पिता उसे इस तरह स्कूल जाता देख काफी खुश है, क्योंकि उन्हें ज़ंजीमन को नॉर्मल लाइफ में लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। उन्हें उम्मीद है कि ज़ंजीमन इस रेयर कंडीशन वाली बीमारी को हराकर जल्द ठीक हो जाएगा, ताकि वह अपने परिवार के साथ रह सके।

डॉक्यूमेंट्री ने बदल दी जिंदगी

जब अफ्रीमैक्स नामक स्थानीय संस्थान को ज़ंजीमन के बारे में पता चला, तो उन्होंने Zanziman Ellie की जिंदगी के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री शूट की। इस डॉक्यूमेंट्री को युगांडा समेत कई देशों में देखा गया, जिसके बाद कई स्थानीय लोग और संस्थाएं ज़ंजीमन की मदद करने के लिए आगे आए। इससे पहले एक यूट्यूब चैनल पर भी ज़ंजीमन एली की मोगली लाइफ दिखाई गई थी।

‘रियल लाइफ मोगली’ का वीडियो यहां देखिये –

इसके बाद सभी ने ज़ंजीमन के इलाज और बेहतर जिंदगी के लिए चंदा इकट्ठा किया, ताकि उसे भी आम लोगों की जीने का मौका मिले। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद और चंदे की वजह से ज़ंजीमन और उसके परिवार की काफी आर्थिक सहायत हुई, जिसके बाद ज़ंजीमन को स्पेशल स्कूल भेजा गया।

Zanziman Ellie के साथ उसके समुदाय द्वारा जो किया गया, वह बहुत ही अमानवीय है। क्योंकि किसी भी कंडीशन के साथ पैदा होने वाले बच्चे को ज्यादा प्यार और देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन ज़ंजीमन को अलग होने की वजह से अलग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular