HomeनौकरीRBI असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 के उम्मीदवार हो जाएं तैयार, आवेदक ऐसे...

RBI असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 के उम्मीदवार हो जाएं तैयार, आवेदक ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RBI Assistant Admit Card 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) असिस्टेंट पदों पर होने वाली ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन डाला है, वो RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बाद, आवेदक को कॉल लेटर पर अपना एक फोटो चिपकाना होगा। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ कॉल लेटर का प्रिंट आउट, फोटो पहचान पत्र और फोटो पहचान पत्र की फोटोकॉपी ले जाना अनिवार्य होगा।

इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी। कुल 950 आरबीआई असिस्टेंट के पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा। इसकी मुख्य परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ने कुल 19 शहरों के लिए यह वैकेंसी निकाली है। वहीं इस परीक्षा को देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जा रहा है।

RBI Assistant Admit Card 2022 का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  • उसके बाद वैकेंसी पर जाएं और ‘RBI Assistant Admit Card 2022 for Prelims’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी सारी डिटेल दर्ज करें।
  • उम्मीदवार को प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

चयन प्रक्रिया की रूपरेखा

आरबीआई के इन पदों पर चयन हेतु सबसे पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा भी पास करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा का समय एक घंटे का होगा, जिसमें 100 अंकों के लिए 100 सवाल आपके प्रश्नपत्र में होंगे।

मई में होने वाला मेन एग्जाम 200 अंकों का होगा। इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 135 मिनट का समय दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular