KKR vs LSG: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया, और क्या शानदार मैच था ये! KKR ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुन ली, लेकिन ये फैसला उनके गले की हड्डी बन गया। लखनऊ ने बल्ले से आग उगलते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 238 रन ठोक दिए। जवाब में KKR ने पूरा जोर लगाया, लेकिन 20 ओवर में 234 रन ही बना पाई और 4 रन से मुंह की खानी पड़ी।
मैच का हीरो रहा लखनऊ का स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन, जिसने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पूरन ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 87 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके साथ मिचेल मार्श ने भी कमाल दिखाया और 48 गेंदों में 81 रन जड़े, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के थे। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
छक्कों का राज खोला पूरन ने
मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने पूरन ने अपनी सफलता का सीक्रेट शेयर किया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि मैं इतने छक्के कैसे मारता हूं। भाई, बात सीधी है – खूब प्रैक्टिस करता हूं। वक्त के साथ ये सब अपने आप आने लगता है। गेम को समझो, गेंदबाज की प्लानिंग पकड़ो, और फिर बस खेल जाओ!”
मार्श और मार्क्रम का दमदार साथ
पूरन ने अपनी टीम के सितारों मिचेल मार्श और एडन मार्क्रम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “ये दोनों पूरे टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं। नई गेंद हो या पुरानी, ये साझेदारी बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं। जो टीम को चाहिए, वो ये बखूबी कर रहे हैं।”
शुरुआत करो, जीत दिलाओ
अपनी भूमिका के बारे में पूरन ने बताया, “मेरा काम है शुरू से आक्रामक खेलना। मौका मिले तो उसे भुनाओ और टीम को जीत की लाइन पर लाओ।” और इस मैच में उन्होंने ये बात साबित भी कर दी।
पूरन की इस धमाकेदार पारी ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि लखनऊ को एक यादगार जीत भी दिलाई। अब सवाल ये है – क्या बाकी टीमें पूरन के छक्कों का तोड़ ढूंढ पाएंगी?
Read Also: IPL में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले टॉप-7 खिलाड़ी, Priyansh Arya ने IPL में रचा नया इतिहास