Bajaj Pulsar NS400: भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो, अपनी पल्सर लाइनअप में सबसे ताकतवर बाइक NS400 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये स्ट्रीटफाइटर बाइक मार्च में बाजार में दहाड़ने के लिए तैयार है।
हाल ही में मिले सूत्रों के मुताबिक, डीलरों को इस लॉन्च के बारे में सूचित कर दिया गया है और वे इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनी ने पहले भी इस साल के अंत तक इस बाइक को लॉन्च करने का संकेत दिया था।
कैसा होगा NS400 का इंजन और डिजाइन?
आने वाली Pulsar NS400 में नए 400cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन की संभावना है, जो कि नई-जेनरेशन KTM 390 Duke और Triumph Speed 400 में मिलता है। हालांकि, शहर में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसकी ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है।
डिजाइन की बात करें, तो कुल मिलाकर ये बाइक मौजूदा पल्सर 250 रेंज जैसी दिखेगी, लेकिन बड़े 400cc इंजन को समायोजित करने के लिए बॉडी थोड़ी मोटी हो सकती है।
कितनी होगी कीमत और कब से होगी डिलीवरी?
Bajaj Pulsar NS400 का लॉन्च मार्च में होने का अनुमान है, जबकि डिलीवरी अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। कीमत की बात करें, तो इस स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है।
Read Also: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को मिला दो नए रंगों का विकल्प, कीमत 1.79 लाख रुपये