LPG Cylinder Price: मोदी सरकार ने रक्षाबंधन 2023 के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे। इस फैसले के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई है। वहीं उज्जवला कनेक्शन वाले उपभोक्ता को 703 रुपये में एक सिलेंडर मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।
#WATCH | "PM Modi has decided Rs 200 reduction in the price of domestic LPG cylinders, for all users…this is a gift from PM Narendra Modi, to the women of the country, during the occasion of Raksha Bandhan", says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/QTy6YB0x4u
— ANI (@ANI) August 29, 2023
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है। सरकार ने गैस के दाम को आम जनता की पहुंच में रखने के लिए यह फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरी परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
विपक्षी दलों ने इस फैसले को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़ा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है #INDIA का दम!
Till now, only TWO meetings have been held in the past TWO months by the INDIA alliance and today, we see that LPG prices have gone down by Rs. 200.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2023
ये है #INDIA का दम!
यह फैसला आम लोगों के लिए राहत भरा है। गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही थी। इस फैसले से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
Read Also: Sahara Refund Registration: सहारा निवेशकों की दूसरी किस्त का पैसा कब आएगा? जानिए पूरी जानकारी