Homeप्रेरणापेड़ को काटा नहीं, कंधे पर उठाकर किया दूसरी जगह शिफ्ट, फोटो...

पेड़ को काटा नहीं, कंधे पर उठाकर किया दूसरी जगह शिफ्ट, फोटो से मिली दुनिया को सीख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“वृक्ष ही जीवन हैं” यह कहावत आपने सुनी होगी, पर फिर भी अपने विकास के लिए लोग पेड़ों को काटकर जंगलों को खत्म करते जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण असन्तुलित हो रहा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए तो संकट और ज़्यादा बढ़ता जा रहा है।

परन्तु, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पर्यावरण का महत्त्व समझते भी हैं और उनके संरक्षण के लिए अथक प्रयास भी कर रहे हैं। आज हम आपको पेड़ बचाने के लिए संघर्षरत कुछ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पेड़ बचाने हेतु कुछ ऐसा कारनामा किया कि उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई।

पेड़ को कंधे पर उठाकर किया शिफ्ट

आमतौर पर ऐसा ही होता है कि जब पेड़ किसी ऐसे स्थान पर उगा हो जिससे हमें असुविधा हो रही हो अथवा उस स्थान पर कुछ काम करवाना हो, तो हम उस पेड़ को ही कटवा देते हैं पर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें कुछ लोगों ने पेड़ को काटने की बजाय वहाँ से उखाड़कर अपने कंधे पर उठाकर दूसरी जगह ले गए ताकि उसे फिर से उगा सकें। पेड़ को काटने की बजाय उसे शिफ्ट करने का उनका यह आईडिया वाकई में लाजवाब है।

डिप्टी कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की यह फोटो

असल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो झारखंड के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने 3 जुलाई को ट्विटर पर साझा की थी और उसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-“एक तस्वीर 1000 से ज़्यादा शब्द कह देती है…!”

इस तस्वीर में साफतौर पर नज़र आ रहा है कि 6 लड़के एक डंडे की सहायता से पेड़ को कंधे पर उठाए एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं, क्योंकि इस पेड़ को वे दूसरी जगह पर लगाने वाले हैं। इसी वज़ह से पेड़ को काटा नहीं गया बल्कि जड़ समेत उखाड़ा गया था।

फोटो को मिले 5 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स

जहाँ एक तरफ़ दुनिया में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, वहीं ऐसे समय पर यह फोटो आशा की एक किरण के समान है, जो लोगों को समझा रही है कि पर्यावरण को संरक्षित करना अति आवश्यक है।

बता दें कि इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई इन लड़कों की ख़ूब प्रशंसा कर रहा है और अब तक इसे 5 हज़ार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस फोटो पर लोग ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं। वास्तव में, हम सभी को पेड़ों के महत्त्व को समझकर उनके संरक्षण के लिए हमसे जो बन पड़े, करना चाहिए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular