Home80 साल की 'रोटी वाली अम्मा' की आर्थिक स्थिति सुधरी, लोगों ने...

80 साल की ‘रोटी वाली अम्मा’ की आर्थिक स्थिति सुधरी, लोगों ने की मदद जब दोनों बेटों ने साथ छोड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोशल मीडिया पर ‘रोटी वाली अम्मा‘ की कहानी वायरल होने के बाद एक अजीब-सी ख़ुशी उनके चेहरे पर देखने को मिल रही है। अब उन्हें वह सारी फैसिलिटीज मिल चुकी हैं जिसकी उन्हें ज़रूरत थी। दरअसल पिछले 20 सालों से आगरा के सेंट जोंस चौराहे के पास 80 साल की भगवान देवी फुटपाथ पर खाना बेचती है। रोटी वाली अम्मा के नाम से प्रसिद्ध अम्मा को पहले ज़मीन पर बैठकर, मिट्टी के चूल्हे पर रोटी सेकने पड़ते थे और उनके सर के ऊपर प्लास्टिक की छत थी।

roti-wali-amma-agara
ANI

वहीं अब उनके दुकान पर एक बढ़िया ठेला लग चुका है। सिर पर प्लास्टिक के छत की जगह स्टील की छत लग गई है और पंखा भी लग गया है। रोटी वाली अम्मा अब प्लास्टिक के स्टूल पर बैठकर रोटी सेंक रही हैं। मिट्टी के चुल्हे की जगह गैस चुल्हे ने ले ली है। जिसके बाद अब अम्मा के चेहरे पर एक सुकून देने वाली मुस्कान नज़र आ रही है।

roti wali amma agara

रोटी वाली अम्मा कि कहानी वायरल होने के बाद उनके अकाउंट में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हज़ार रुपये भी आ चुके हैं और साथ ही साथ कई लोगों ने उनकी आर्थिक मदद भी की है। पहले जहाँ उनके दुकान पर कोई नज़र नहीं आता था वहीं अब अम्मा के हाथ का खाना खाने के लिए भीड़ लग रही है। इन सब चीजों से खुश अम्मा भी लोगों का शुक्रिया अदा कर रही हैं।

अम्मा के अनुसार उनके परिवार में उनके दो बेटे हैं, लेकिन दोनों ही उनसे अलग हो चुके हैं और अम्मा अपने पति की मौत के बाद वहीं फूटपाथ पर चूल्हा जलाकर अपनी रोजी-रोटी चलाती है। वहाँ के लोग उन्हें रोटी वाली अम्मा कहते हैं, अब वह पूरे देश में ऐसी नाम से प्रसिद्ध हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular