Homeस्पोर्ट्सT20 World Cup : न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 13 साल...

T20 World Cup : न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 13 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

T20 World Cup 2022 Pakistan vs New Zealand: साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप अब तक काफी शानदार रहा है क्योंकि एक समय जिस टीम के सेमीफाइनल में आने की उम्मीद भी नहीं लगाई जा रही थी उस टीम ने आज न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, पाकिस्तान ने पहला मैच इंडिया के साथ खेला था और इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे जैसी छोटी टीम से भी हार गई थी इसके बाद किसी को नहीं लग रहा था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगा।

लेकिन इस साल का वर्ल्ड कप काफी दिलचस्प रहा है। दरअसल, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था जिसके वजह से पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल गया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को कड़ी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

सिडनी में खेले जा रहे हैं पहले टी20 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी अच्छी बॉलिंग की इसके बदौलत न्यूजीलैंड 152 रन ही बना पाई. जवाब में पाकिस्तान ने जब बैटिंग करना शुरू किया तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी दिनों से एक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन आज बाबर आजम का फॉर्म वापस आ गया और उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की और बाबर और रिजवान दोनों ने अर्धशतक लगा दिए.पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के साथ हो रहे इस मुकाबले में काफी बेहतरीन तरीके से खेलकर न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँची पाकिस्तान की टीम

बता दें कि सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद से पाकिस्तान के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और पाकिस्तान में इस समय जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान कुल 13 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचा है। ऐसे में पाकिस्तान के प्लेयर इस समय काफी ज्यादा मोटिवेटेड लग रहे हैं क्योंकि एक समय पूरी दुनिया ने पाकिस्तान से अपना भरोसा उठा लिया था।

सबको लग रहा था कि पाकिस्तान सुपर 12 से बाहर हो जाएगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों के किस्मत ने साथ दिया और इन्हें सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला और इन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को कड़ी शिकस्त देकर 13 साल बाद फाइनल में फिर से अपनी जगह बना ली है। अब देखना यह है कि 10 नवंबर को होने वाले इंडिया और इंग्लैंड के इस मैच में कौन-सी टीम जीतकर फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला करने वाली है।

इसे भी पढ़ें –

T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल में आया बारिश तो यह टीम खेलेगी फाइनल, आईसीसी ने जारी किए नए नियम

T20 World Cup 2022 : अब फ्री में देख पाएंगे T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच, बस करना होगा यह काम

T20 वर्ल्ड कप के वे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, युवराज और विराट के नाम भी है जबरदस्त रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular