New OLA S1X Electric Scooter : ऑन-डिमांड कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी OLA धीरे धीरे इलेक्ट्रिक टूव्हीलर (Electric Two Wheeler) की तरफ़ भी अपना रुख अख्तियार कर रही है। कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया जिनमें से सबसे किफायती मॉडल OLA S1X है। यह Ola S1 सीरीज की सेकंड जेनरेशन है।
OLA S1X के फीचर्स
कंपनी ने अपने नए मॉडल OLA S1X को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है:- S1X+, S1X (3kWh) और S1X (2kWh). कंपनी ने दावा किया है कि, यह नई मॉडल सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें मोटर कंट्रोलर को मोटर के अंदर की तरफ़ सेट किया गया है। इसके साइड फ्रेम में 6 कंपोनेंट्स दिए गए हैं।
इसके बैटरी पैक में पिछले जेनरेशन की तुलना में बहुत कम कंपोनेंट शामिल किए गए हैं जिससे ऑप्टमाइजेशन लगभग 30% तक बढ़ गया है। कम कंपोनेंट्स के इस्तेमाल से इसका वजन भी कम हो गया है। इसमें नया हाइब्रिड चेसिस देखने को मिलेगा।
OLA S1X स्कूटर की कीमत
अपने इस नए मॉडल को कंपनी ने शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपए पर लॉन्च किया है। बाकी वेरिएंट के आधार पर स्कूटर की कीमत कम ज़्यादा है। S1X+ को 1,09,999 रुपए, S1X (3kWh) 99,999 रुपए और S1X (2kWh) को मात्र 89,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। एक ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक 21 अगस्त के पहले स्कूटर की बुकिंग करता है तो इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपए, 89,999 रुपए और 79,999 रुपए होगी।
डिलीवरी के लिए करना होगा थोड़ा इंतज़ार
कंपनी ने S1X की बुकिंग कल यानी 15 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। हालांकि डिलीवरी के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा। S1 X+ की डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी और S1 X 3kWh और S1 X 2kWh की डिलीवरी दिसंबर महीने से शुरू की जाएगी।
Read Also: गजब का ऑफर! बिना पैसे दिए घर ला सकते हैं इस कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स