Homeटेक & ऑटोअब पेट्रोल नहीं, इथेनॉल से चलेगी Toyota Innova, कल होगी लॉन्च, देखें...

अब पेट्रोल नहीं, इथेनॉल से चलेगी Toyota Innova, कल होगी लॉन्च, देखें क्या होगा खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Ethanol-Powered Toyota Innova MPV : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल, 29 अगस्त 2023 को 100 प्रतिशत इथेनॉल से चलने वाली Toyota इनोवा कार का अनावरण करेंगे। यह कार दुनिया की पहली BS-VI (स्टेज-II), इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स-फ्यूल कार होगी।

गडकरी ने दिल्ली में मिंट सस्टेनेबिलिटी समिट को संबोधित करते हुए कहा कि, “29 अगस्त को मैं 100 प्रतिशत एथेनॉल पर लोकप्रिय (टोयोटा) इनोवा कार लॉन्च करने जा रहा हूं। यह कार दुनिया की पहली BS-VI (स्टेज-II), इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स-फ्यूल कार होगी।”

एथेनॉल से चलने वाली कार के फायदे

गडकरी ने कहा कि यह कार वायु और जल प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि, “एथेनॉल एक स्वच्छ ईंधन है जो पेट्रोल की तुलना में कम प्रदूषण करता है। यह किसानों को भी लाभान्वित करेगा, क्योंकि यह गन्ने और अन्य फसलों से बनाया जाता है।”

एथेनॉल से चलने वाली कारों में निम्नलिखित फायदे हैं:

  • कम ईंधन की लागत
  • कम वायु प्रदूषण
  • आत्मनिर्भरता बढ़ावा

टोयोटा इनोवा भारत में सबसे लोकप्रिय एमपीवी में से एक है। यह कार 7-9 सीटर है और इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन है। 100 प्रतिशत इथेनॉल से चलने वाली इनोवा का मकसद भारत में स्वच्छ और अधिक किफायती ईंधन के विकल्पों को बढ़ावा देना है।

Read Also: मारुति Electric SUV की जानकारी आई सामने, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular