Homeबिज़नेसहेलमेट पहनने पर भी होगा 2000 हजार का चालान, जानिए क्या है...

हेलमेट पहनने पर भी होगा 2000 हजार का चालान, जानिए क्या है नया नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Traffic Rules : ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने की वजह से कभी ना कभी तो आपका चालान जरूर हुआ होगा। अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करता तो उसे इसका नतीजा चालान मिलता है लेकिन हाल ही में आए नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अब आपको हेलमेट पहनने पर भी 2000 का चालान देना पड़ सकता है।

जी हाँ हाल ही में नए ट्रैफिक रूल्स में बताया गया कि अगर आपने हेलमेट लगाया हुआ है लेकिन हेलमेट में पट्टी नहीं है तो इसको लेकर आपको 1000 देने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपके हेलमेट पर कोई दिक्कत है या उसमें कोई कमी है तो भी आपको हेलमेट होने के बावजूद चलाना कटवाना पड़ सकता है। बता दें, अगर आपके हेलमेट में पट्टी नहीं है तो आपको 194डी एमवीए के तहत 1000 देने पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपके हेलमेट में कोई दूसरी दिक्कत है तो आपको 194डी एमवीए के अनुसार चालान भुगतना पड़ सकता है। दरअसल हाल ही में ट्रैफिक रूल्स में बदलाव किया गया है। जिसके बाद यह दो नई जानकारी यातायात विभाग के द्वारा दी गई है। अगर आप भी कहीं जा रहे हैं तो इन चीजों का बेहद ख्याल रखें।

ओवरलोडिंग को लेकर हो सकता है 20,000 का चालान

इसके अलावा ओवरलोडिंग को लेकर भी यातायात के नियमों में बदलाव किया गया है। अगर कोई वाहन ओवरलोडिंग के साथ पकड़ा जाता है तो उसको एक दो नहीं बल्कि पूरे 20,000 तक का चालान भुगतना पड़ सकता है। साथ ही में जितने टन एक्स्ट्रा सामान आपके वाहन में होगा। उसके हिसाब से आपसे चालान वसूला जाएगा। आसान भाषा में प्रति टन 2000 के हिसाब से चालान वसूल किया जाएगा और ऐसे कई मामले अब तक सामने भी आ चुके हैं।

ऐसे पता करें चालान स्टेट्स

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि आखिर चालान कब और कैसे काटा गया। इसको कैसे पता किया जाए तो चलिए इसके बारे में भी आपको जानकारी दे देते हैं। आपको इसकी जानकारी हासिल करने के लिए इस https: / / echallan. parivahan. gov. in वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ पर पर्याप्त जानकारी देनी होगी। जिसके बाद गेट डीटेल्स पर क्लिक करेंगे तो आपके चालान की पूरी जानकारी आपके सामने डैशबोर्ड पर ओपन हो जाएगी।

ऐसे भरे ऑनलाइन चालान

ये तो हमने आपको बता दिया कि आखिर आपका चालान कटा है कि नहीं इस चीज का पता करना है तो क्या तरीका अपनाना है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि आखिर ऑनलाइन चालान कैसे भरा जाता है। इसके लिए भी आपको इस https: / / echallan. parivahan. gov. in वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ पर अपने चालान की लिस्ट में जाना होगा। जहाँ पर आप जिस भी चालान को भरना चाहते हैं। वहाँ पर पेमेंट करने का ऑप्शन होगा। जिस पर आप क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – यदि आपके पास भी है बाइक तो पास रखे ये जरूरी डाक्यूमेंट्स, नहीं तो भरना होगा मोटा चालान

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular