Homeटेक & ऑटोRoyal Enfield Bullet 350 : सिर्फ 40 हजार रुपए में खरीद सकते...

Royal Enfield Bullet 350 : सिर्फ 40 हजार रुपए में खरीद सकते हैं न्यू बुलेट 350, कंपनी ने शुरू किया ये धमाकेदार ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2023 Royal Enfield Bullet 350 Finance: रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों नई बुलेट 350 लॉन्च की है, जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था। इस न्यू जेनरेशन बाइक को नए लुक और दमदार इंजन के साथ बाज़ार में उतारा गया है, जिसकी वजह से बहुत से बाइक लवर्स बुलेट 350 को खरीदने के लिए उत्साहित हैं।

कंपनी ने बुलेट 350 (2023 Royal Enfield Bullet 350) को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड का नाम शामिल है। इन बाइकों की कीमत 1.74 से 2.16 लाख रुपए के बीच है, जबकि ऑन रोड कीमत 1.99 से 2.39 लाख रुपए के आसपास पड़ जाती है। यही वजह है कि ग्राहकों पर रकम का बोझ कम करने के लिए रॉयल एनफील्ड की तरफ से ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है।

40 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर New Royal Enfield Bullet 350

ऐसे में नई दिल्ली में बुलेट 350 मिलिट्री वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है, जिन्हें एक साथ चुकाना जेब के लिए भारी पड़ सकता है। लेकिन अगर आप चाहे तो नई बुलेट 350 को फाइनेंस भी करवा सकते हैं, जिसके तहत आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर पैसों का भुगतान करना होगा।

2023 बुलेट 350 को खरीदने के लिए ग्राहक को कम से कम 40 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा करनी होगी, जबकि 3 साल के लिए 10 प्रतिशत ब्याज पर बाकी की राशि का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से ग्राहक को हर महीने 5,132 रुपए किश्त देनी पड़ेगी, हालांकि अगर आप चाहे तो किश्त की रकम को बढ़ा भी सकते हैं।

वहीं अगर आप बुलेट 350 का स्टैंडर्ड वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआती कीमत 2.19 लाख रुपए है। इस बाइक के लिए कम से कम 44 हजार रुपए डाउन पेमेंट देनी होगी, जबकि बाकी की रकम को 10 प्रतिशत ब्याज पर 3 साल के अंदर चुकाना होगा। इस हिसाब से बाइक खरीदार को हर महीने 5,642 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

इसके अलावा 2023 बुलेट 350 में ब्लैक गोल्ड वेरिएंट भी मौजूद है, जिसकी कीमत 2.39 रुपए से शुरू होती है। इस बाइक को खरीदने के लिए 48 हजार रुपए डाउन पेमेंट देनी होगी, जबकि 3 साल के 10 प्रतिशत ब्याज पर लोन लिया जा सकता है। ब्लैक गोल्ड वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहक को हर महीने 6,170 रुपए किश्त देनी होगी।

इस तरह आप 2023 न्यू बुलेट 350 को ईएमआई की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं, जिससे आपकी जेब और बैंक बैलेंस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक चाहे तो किश्त की कीमत को बढ़ाकर लोन की अवधि को 3 साल से कम कर सकता है, जबकि ज्यादा डाउन पेमेंट का भुगतान करके भी ईएमआई के बजट को कम किया जा सकता है।

Read Also: 2023 Bullet 350 Launched: रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 का नया मॉडल किया लॉन्च, कीमत 1.74 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular